सांसद आंवला की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

बदायूँ। केंद्र सरकार की योजनाओं की सतत समीक्षा व अनुश्रवण के लिए बनाई गई जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(दिशा) की विकास भवन सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप ने अधिकारियों से ईमानदारी, पारदर्शिता, कर्तव्यनिष्ठा, सजगता व समर्पण भाव से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने योजनाओं के क्रियांवयन में जनप्रतिनिधियों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए कहा तथा केंद्र सरकार की योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने व पात्रों को योजनाओं का लाभ देने के लिए कहा।
सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि निर्माण कार्यों का सतत निरीक्षण व अनुश्रवण संबंधित विभाग के अधिकारी व कार्यकारी संस्था करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करें तथा योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विकासपरक योजनाओं की क्रियान्वयन में जनपद बदायूं प्रदेश में प्रथम स्थान पर आए इस हेतु अधिकारी कार्य करें। उन्होंने छुट्टा पशुओं के संरक्षण को परस्पर विभागीय समन्वय व आमजन के सहयोग से सफल बनाने के लिए कहा। सांसद राज्यसभा व केंद्रीय राज्य मंत्री सहकारिता बी एल वर्मा ने बैठक की सह-अध्यक्षता करते हुए कहां की प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सुशासन के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने रोस्टर के हिसाब से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि खाद व यूरिया भारत में अन्य देशों के मुकाबले सस्ता है। उन्होंने प्राकृतिक व ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने व किसानों को इस हेतु जागरूक करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि आगामी सेवा पखवाड़ा में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे तथा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना का 70 जगह वृहद कार्यक्रम होगा, जिसमें सभी जगह केंद्रीय मंत्री प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं से कहा कि वह सड़कों का निरीक्षण करें तथा जहां सड़क खराब है उसकी प्राथमिकता पर ठीक कराए। सांसद बदायूं संघमित्रा डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने बैठक कह सह अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कहा कि वह कार्यक्रमों, योजनाओं व लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी बिंदु बैठक में रखे जाते हैं उसकी कृत कार्रवाई से जनप्रतिनिधियों को अवगत भी कराया जाए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अपने गोवंशों को सड़क पर छुट्टा छोड़ने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए साथ ही कादरचौक ब्लॉक में प्राइवेट ट्यूबवेल लगवाने के लिए 19 फरवरी 2019 को धनराशि जमा करने के उपरांत भी अभी तक ट्यूबवेल नहीं लगाया जाने पर संबंधित अभियंताओं के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई करने पर सहमति हुई तथा ग्राम उरई थाना मूसाझाग में राशन की दुकान के आवंटन की जांच कराए जाने पर भी सहमति हुई। विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जो पाइप्ड पेयजल परियोजनाओं के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा सड़कों पर गड्ढे किए जा रहे हैं उसको कार्य पूर्ण होने के उपरान्त पूर्व की भांति बनाना कार्यदाई संस्था की जिम्मेदारी है अगर वह सड़क को ठीक प्रकार से नहीं बनाती है तो कार्य को सत्यापित नहीं माना जाना चाहिए। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अधिकारियों से कहा कि कार्य की पारदर्शिता बनाए रखें। सूचनाओं का आदान-प्रदान समय से करें। उन्होंने बताया कि शासन पशुओं में लंपी स्किन रोग के रोकथाम के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि अभी तक इस प्रकार का कोई प्रकरण जनपद में नहीं आया है लेकिन इसके लिए जागरूकता आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में एक वृहद गौशाला बने इस पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में 237 गौशालाएं हैं जिसमें 29760 निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बैठक में प्रतिभाग करने के लिए जनप्रतिनिधियों का आभार ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि जो भी दिशा निर्देश जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए हैं उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। संबंधित अधिकारियों से निर्धारित समय अवधि में अनुपालन आख्या ली जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना 17 सितंबर से लागू हो रही है जिसके लिए जनपद को 1500 का लक्ष्य दिया गया है लेकिन जनपद की क्षमता को ध्यान में रखते हुए इसको और अधिक करने पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मनरेगा अंतर्गत जनपद में 2 लाख 77 हजार जॉब कार्डधारक हैं। उन्होंने बताया कि एनआरएलएम अंतर्गत जनपद में 17846 समूह बनाए गए हैं तथा 1036 का नया लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिस पर कार्य किया जा रहा है। जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 17822 पात्र हैं। 25 सितंबर 2023 तक आवासों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर कौशल विकास मिशन, सांसद निधि के कार्यों, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, समेकित बाल विकास योजना, मध्यान्ह भोजन, सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, सांसद आदर्श ग्राम योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विधायक सदर महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, ब्लॉक प्रमुख, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय, एडीएम प्रशासन वीके सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।