बदायूँ। जिला बार एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई हे। एसोसिएशन बदायू की तहसील दातागंज में बगैर मानक पूरे किए मुंसिफ कोर्ट खोले जाने के विरोध में है। इसी मुद्दे को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की है। अधिवक्ताओं ने जोरदार ढंग से नारेबाजी की ओर कोर्ट भवन परिसर के सभी गेट पर ताले जड़ कर प्रदर्शन किया। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव पवन कुमार गुप्ता ने बताया दातागंज मुंसफी खोले जाने के विरोध में कलम बंद हड़ताल 28 अगस्त से शुरू हुई। अब अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। यह हड़ताल तब तक रहेगी,जब तक यह तय नहीं होगा क्या होना है क्या नहीं होना है। हम तालाबंदी इसी तरीके से रखेंगे। उसी क्रम में आज यह पहला दिन है और यह रोज होगा। हमने बदायू कोर्ट के सारे गेटों को बंद कर दिया है। कुल मिलाकर तीन गेट हैं जो गेट सिविल वार की तरफ है वहां के लोग बैठे हुए हैं। जो मेन गेट है उस पर हम बैठे हैं। जो सेकेंड गेट है उस पर अध्यक्ष जी बैठे हैं उस पर ताला लगा है सारे गेट बंद है। आप पीछे देख सकते हैं कोई वादकारी अंदर नहीं जा पा रहा है और कोई कर्मचारी अंदर नहीं जा पा रहा है। हमारा टोटल बंद है। यह अनिश्चितकालीन बंद है। जब तक हमारी मांगे पूरे नहीं हो जाती। तब तक हड़ताल रहेगी।।जो नियम था सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट की गाइडलाइन है उसके आधार पर अगर कार्य नहीं किया जाएगा तो हम ऐसी जूडिशियल का विरोध करते हैं। उनका वायलोज बना हुआ है। डिस्टिक जज ने हमसे एक रूलिंग ली थी उसमें जिन फाइलों का कान्सस हो चुका हो वह फाइलें कहीं नहीं जा सकती। जब तक हमें उसका लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक यह हड़ताल रहेगी रहेगी। वहीं इतिहात के तौर पर पुलिस बल तैनात रहा।