जयपुर। आराध्य शनि देव के कुंभ राशि में होने से देश की सत्ता और मजबूत होगी। श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनि धाम के पीठाधीश्वर दांती मदन महाराज ने आज नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के जयपुर में आयोजित अधिवेशन में राष्ट्रवादी पत्रकारों से कहा की देश में आने वाला समय और अच्छा होगा। दांती महाराज ने कहा की उनके आराध्य शनि देव अब कुंभ राशि में चल रहे हैं जिससे देश के सत्ताधारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और बल मिलेगा । 2024 में भी नरेंद्र मोदी की सत्ता कायम रहेगी। उस समय शनि देव मीन राशि में होंगे जो धर्म के कार्य के लिए और अच्छा समय होगा। दांती महाराज का कहना था मुस्कराने से हर राह आसान होगी । दांती महाराज ने कहा की पत्रकार इस लोक में भी और उस लोक में भी सबके प्रिय हैं। नारद भगवान की अपनी अलग छाप थी । उन्होंने कहा की आज शनिवार मेरे शनि की पूजा का व्यस्त दिन है पर मेने समय निकाल कर आपके बीच आना ज्यादा महत्वपूर्ण माना। उन्होंने डॉ पंकज सिंह फाउंडेशन के डॉ पंकज का आभार व्यक्त किया। निर्भय सक्सेना