एचपी इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय ’’कैरियर गाइडैंस’’ कार्यशाला में दिए टिप्स, समापन

WhatsApp-Image-2023-08-26-at-6.35.32-PM
बदायूँ। एच0पी0 इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय ’’कैरियर गाइडैंस‘‘  कार्यशाला का आज सफलतम समापन हुआ। बुलंदशहर से पधारी ट्रेनर डॉ0 रीता शर्मा ने 25 अगस्त से 26 अगस्त तक इस कार्यशाला को सफल बनाने हेतु अपने अनुभव कौशल को अति रोचक, सारगर्भित एवं अनेकानेक गतिविधि क्रियाकलापों का प्रदर्शन कर उक्त विषय से संदर्भित बिन्दुओं पर विचार व्यक्त करते हुए शिक्षक/शिक्षिकाओं का ज्ञानवर्धन किया। ज्ञात्वय हो कि यह कार्यशाला सी0बी0एस0ई0 बोर्ड देहरादून द्वारा आयोजित कराई गई। जिसमें मदर्स पब्लिक स्कूल, मदर एंथिना, ब्लूमिंगडेल, टिथोनस स्कूल बदायूँ तथा ए0पी0एस0 उझानी व बाबा इण्टरनैशनल स्कूल बिल्सी आदि जनपद के ख्यातिलब्ध एवं बहुचर्चित विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विलसन राजन ने ट्रेनर ’’डॉ0 रीता शर्मा‘‘ को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया एवं उनका आभार व्यक्त किया। उपप्रधानाचार्य पंकज गुप्ता ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से शिक्षकों के शिक्षा कार्य में निखार आता हैै। प्रशासनिक अधिकारी संदीप पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा हमें किन्हीं भी विषम परिस्थितियों में अध्यापक पद की गरिमा को बनाये रखना चाहिए क्योंकि छात्र हमारे व्यवहार व आचरण से ही सीखते हैं। अध्यापक छात्रों का दर्पण होते हैं।
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights