रोमांचक मुकाबले में गिदो देवी महाविद्यालय की टीम बनी चैंपियन

बदायूं। मिशन शक्ति एवं फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। फाइनल मैच राजकीय महाविद्यालय,आवास विकास एवं गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की टीमों के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में गिन्दो देवी महाविद्यालय की कप्तान श्वेता सिंह के कुशल नेतृत्व में खिलाड़ी छात्राएं राजकीय महाविद्यालय पर भारी पड़ी और फाइनल मुकाबला 23 रनों के अंतर से जीत लिया।
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए महिमा शर्मा को वूमेन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
प्रतियोगिता का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ परवेज शमीम द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर एवं सिक्का उछाल कर किया गया।मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। प्रचंड फॉर्म में चल रही ओपनिंग बल्लेबाज महिमा शर्मा ने मैच की पहली ही बॉल पर छक्का जड़कर अपने इरादे को जाहिर कर दिया।महिमा ने पहले ओवर में तीन छक्कों के साथ कुल 18 रन बटोरे।कुल छह छक्के एवं एक चौके की मदद से महिमा ने 13 गेंदों में 40 रन की जोरदार पारी खेली। राजकीय महाविद्यालय बदायूं की कप्तान प्रगति ने चौथे ओवर में खुद को गेंदबाजी पर लगाया और खतरनाक हो रही महिमा चौधरी को लॉन्ग आन पर शिखा के हाथों कैच करवाकर पहली सफलता दिलाई।शिखा ने सीमा रेखा के करीब उछलते हुए बेहद ही खूबसूरत कैच लपक कर मेहमान टीम को जोरदार झटका दिया। इसके बाद संजना, नीलम, राखी और कप्तान स्वेता सिंह के मिले-जुले प्रयासों से गिन्दो देवी महाविद्यालय ने निर्धारित ओवरों में 103 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।गेंदबाजी में सान्या गुप्ता ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए निर्धारित 4 ओवरों में मात्र 19 रन देकर एक सफलता हासिल। बाकी के गेंदबाज बल्लेबाजी पर अंकुश नहीं रख सके।
103 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजकीय महाविद्यालय की इनफॉर्म बल्लेबाज शिखा शर्मा मैच की पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गई। इस झटके से राजकीय महाविद्यालय बदायूं की टीम आखिरी तक ऊबर ना सकी और काफी प्रयासों के बावजूद लक्ष्य से 23 रन दूर रह गई। राजकीय महाविद्यालय बदायूं की टीम की कप्तान प्रगति ने 29 रन, दिव्या यादव ने 6 रन, रूपलमान के 8 रन लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाफी रहे। जोरदार गेंदबाजी करते हुए महिमा ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि रोशनी और प्रेमलता ने उनका भरपूर सहयोग दिया।रोशनी ने 3 विकेट जबकि प्रेमलता ने एक विकेट लिए। अंपायर की भूमिका आशीष एवं डॉ नीरज कुमार ने निभाई।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि गिन्दो देवी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ गार्गी बुलबुल,प्राचार्य डॉ परवेज़ शमीम,टीम मैनेजर डॉ श्रद्धा गुप्ता,डॉ सोनी मौर्य आदि ने विजेता टीम को चैंपियनशिप का कप एवं विजेता व उपविजेता दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।डॉ बुलबुल ने नारी शक्ति की उत्तरोत्तर प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्राओं का नित नए बुलंदियों को छूने के लिए आह्वान किया। प्राचार्य डॉ परवेज शमीम एवं क्रीड़ा सचिव डॉ अनिल कुमार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। शिवम अरुण एवं अरुण गौतम ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर डॉ सुमन सिंह,डॉ श्रद्धा यादव,डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ संजीव राठौर, डॉ बरखा,डॉ पवन शर्मा,डॉ सारिका शर्मा, शशि प्रभा,विजेंद्र सिंह,अभिषेक यादव,राजेश कुमार सिंह,अंशुल कुमार,हितेंद्र सागर,रश्मि सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया।