शिक्षकों को संयमित और पवित्र जीवन से लें अमूल्य संस्कार

-शिक्षक बच्चों को नैतिकता से बनाएं श्रेष्ठ इंसान
-राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला गूूगल मीट में प्रदेश भर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने किया प्रतिभाग
बदायंू: उत्तर प्रदेश आॅल इंडिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय आॅनलाइन शैक्षिक नवाचार कार्यशाला गुगल मीट पर आयोजित हुई। प्रदेश भर के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों के जीवन को प्रकाशवान बनाने के लिए सामान्य ज्ञान और नैतिक शिक्षा से जुड़े नवाचारों को भव्यता से प्रदर्शित किया।
कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। कार्यक्रम आयोजक प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया।

फेडरेशन के महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी ने कहा नैतिक शिक्षा का शुभारंभ घर से होता है। माता पिता और गुरूजनों के द्वारा ही बच्चे अपने जीवन को उज्ज्वल बनते हैं। सामान्य ज्ञान ही बच्चे को व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ता है। भौतिकता से नैतिकता की ओर ले जाता है। नैतिक मूल्यों में नवाचार का बड़ा योगदान है।
सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा उ.प्र. अब्दुल मुबीन ने कहा कि शिक्षा से बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व और नैतिक शिक्षा से नैतिक मूल्यों का विकास होता है। शिक्षक बच्चों को नैतिकता से श्रेष्ठ इंसान बनाएं।
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि संयम, सेवा और स्वाध्याय से जुड़े शिक्षक ही बच्चों में ज्ञान के अलौकिक प्रकाश और अद्भुत शक्तियां प्रदान करने की श्रेष्ठ सामथ्र्य रखते हैं। युवाशक्ति शिक्षकों के अनोखे सम्मान, संयमित और पवित्र जीवन से अमूल्य संस्कार लें और अपने लिए श्रेष्ठ मार्ग प्रशस्त करें।
कार्यशाला में गरिमा यदुवंशी ने पीपीटी के माध्यम से स्कूल में किए जाने वाले कार्यों, झांसी के मोहन लाल सुमन ने नैतिक शिक्षा पर आधारित मूवी, कौन बनेगा जीनियस, सहारनपुर के रविंद्र जायसवाल ने सामान्य ज्ञान प्रश्नोंत्तरी, देवरिया के मनीष कुमार सिंह, बदायंू की कंचन सक्सेना, बुलंदशहर की भारती मांगलिक, प्रयागराज की रूपा कनौजिया, बरेली की डाॅ. प्रज्ञा शर्मा, नम्रता शर्मा, नीलम वाष्र्णेय, कुहू बनर्जी, कासगंज की नीलू शर्मा, फिरोजाबाद से अंजलि, मथुरा से बिन्दु, आगरा से उपेंद्रराजम, शाहजहाँपुर से शरद चैहान, बरेली से मृदुला गंगवार, मिर्जापुर से रविकांत, लखनऊ से पुष्पलता इसके अलावा बनारस, सुल्तानपुर, महाराजगंज, बाराबंकी, रामपुर, मेरठ, सीतापुर, लखीमपुर, हमीरपुर, अयोध्या, गोण्डा, रायबरेली आदि जिलों के शिक्षक-शिक्षकाओं ने पीपीटी के माध्यम से नैतिक शिक्षा और सामान्य ज्ञान की संपूर्ण जानकारियां दी।
गूगल मीट का संचालन कर रहे शैक्षिक नवाचार के प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने भी अतिथियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गूगल मीट में सम्मिलित होकर बच्चों में नवीन ऊर्जा भरने वाले सभी शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।