पूरनपुर। पीलीभीत के विकासखंड पूरनपुर में विकास खण्ड के समस्त रोजगार सेवक एवं मनरेगा कर्मियों ने बैठक कर ट्विटर महा अभियान के तहत कार्यक्रम किया।जिसमे 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो वृंदावन लखनऊ में मुख्यमन्त्री की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मियों का सम्मेलन किया गया था।जिसमें मुख्यमंत्री ने अपने मुख से मनरेगा कर्मियों एवं ग्राम रोजगार सेवकों के लिए निम्नवत घोषणाए की।मनरेगा कर्मियों के लिए एक आरण पॉलिसी एक माह में लाएंगे।ग्राम रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति से पहले उपायुक्त मनरेगा की सहमति लेना होगी ।ग्राम रोजगार सेवकों के जॉब पार्ट में ग्राम्य विकास विभाग के अन्य कार्यो को जोड़ा जाएगा। ई०पी०एफ समस्या।मध्य प्रदेश राजस्थान प्रदेश की तर्ज पर मानदेय मे बढ़ोतरी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मनरेगा कर्मियों के सम्मेलन में उक्त तीन बिंदुओं की घोषणाए 2 वर्ष हो चुका है। लेकिन अभी तक शासनदेश निर्गत नहीं किए गए। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के समस्त ग्राम रोजगार सेवकों एवं मनरेगा कर्मियों में रोष व्याप्त है। मुख्यमंत्री जी को याद दिलाने के लिए गुरूवार को उनके अधिकारियों को ट्वीटर के माध्यम से अपनी आवाज उन तक पहुंचाने का प्रयास किया। गुरूवार और शुक्रवार को ट्वीटर कार्यक्रम से भी यदि सरकार ने सुध नहीं तब सब विकास खण्ड स्तर पर 23 व 24 अगस्त 2023 को ज्ञापन कार्यक्रम किया जाएगा।इस दौरान अमानत रसूल,लतीफ अहमद,रामगोपाल,कुंदन वर्मा राजकुमार,राजेश यादव, ओमप्रकाश,रविंद्र वर्मा,रमेश मिश्रा सहित भारी संख्या में रोजगार सेवक मौजूद रहे।