भुवनेश्वर।ओडिशा में जहां एक व्यक्ति का बिना हेलमेट पहने ट्रक चलाने पर 1 हजार रुपये का चालान काटा गया है.परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, ओडिशा के गंजम जिले का है और इसका खुलासा तब हुआ, जब ड्राइवर प्रमोद कुमार अपने ट्रक का परमिट रिन्यू कराने आरटीओ (RTO) पहुंचा. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की लापरवाही सामने आने के बावजूद ट्रक ड्राइवर को चालान का पैसा जमा करना पड़ा. प्रमोद कुमार नाम के ट्रक ड्राइवर को चालान कटने की जानकारी नहीं थी. जब वह परिवहन विभाग के ऑफिस अपने ट्रक का परमिट रिन्यू कराने पहुंचा, तब पता चला कि उसके ट्रक का चालान पेंडिंग हैं. अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी नंबर OR-07W/4593 का चालान जमा नहीं हुआ है. इसके बाद प्रमोद ने पूछा कि आखिर ये चालान क्यों काटा गया है तो अधिकारियों ने बताया कि बिना हेलमेट पहने ड्राइविंग करने की वजह से 1000 रुपये का चालान काटा गया है.