उझानी । कोतवाली क्षेत्र के अलग – अलग गांव से चोर दो भैंस चुराकर फरार हो गए । भैंस मालिकों ने भैंस चोरी की पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।गुरुवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव सिद्ध नगला मजरा बुटला दौलत के रहने वाले विनय कुमार सिंह उर्फ राजू पुत्र श्यामपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि बीती रात दरवाजे पर बंधी उसकी भैंस अज्ञात चोर चुरा ले गया । वहीं थाना क्षेत्र के गांव तिलियाखाता मजरा बुटला खंजन के रहने वाले सत्यवीर पुत्र मेघनाथ सिंह लोधी ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि बीती रात उसकी भैंस घेर में बंधी थी । जो बीती रात चोरी हो गई । तहरीर में लिखा है कि उसकी भैंस उसके गांव का ही रहने वाला युवक चोरी कर ले गया है। भैंस स्वामियों ने भैंस चोरी होने की पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।