उझानी । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गौ हत्या में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को नगर के बाईपास तिराहा से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेजा है।पुलिस प्रेस नोट के अनुसार 29 जुलाई 2023 को उझानी कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला गद्दी टोला एपीएस पेट्रोल पंप के सामने प्रेम कुमार पुत्र लीलाधर के घर के सामने गाय बंधी हुई थी कि अज्ञात लोग गाय को खोलकर ले गए और गाय को काटकर उसकी हत्या कर दी और गाय की खाल, खुर व सिर को बिहार हरचंद के मोड़ पर डाल दिया इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर जावेद उर्फ बुन्दा पुत्र इब्राहिम व उसकी पत्नी सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि आज गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौ हत्या में फरार चल रहे नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी शाकिर पुत्र साबिर व मौहम्मद आलम को नगर के बरी बाईपास तिराहा से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस पूछताछ में शाकिर व मौहम्मद आलम ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गाय को खोल कर ले गया था और फिर झाड़ियों में गाय को काट दिया और उसकी खाल खुर और सिर को बिहार हरचंद के मोड़ पर डाल दिया तथा गाय के मास को अपने साथियों के साथ बांट लिया। इस मामले में पुलिस ने गौवध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा है।