कुवरगांव। नगर की जनता के बीच गुप्ता समाज के मसीहा अब उनके बीच नहीं रहे उनके निधन होने पर पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई ।जिसने भी सुना वो नम आंखों से उनको शोक संवेदना देना पहुंचा बच्चों से लेकर बड़ों ने भी शोशल मीडिया के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त की । एवं उनके आवास पर नगर एवं क्षेत्र के लोगों का तांता लगा रहा। जहां सदर विधायक महेशचंद्र गुप्ता भी बुधवार को नगर में शोक संवेदना देने पहुंचे । और परिवार को ढांढस बंधाया महेश चंद्र गुप्ता उर्फ महेश मुखिया गुप्ता समाज की शान थे और जुझारू भाजपा नेता थे । महेश मुखिया के पिता लक्ष्मीनारायण गुप्ता नगर के प्रथम चेयरमैन रहे जिसके बाद महेश मुखिया भी राजनीति में रुचि रखने लगे जहां वह नगर की सामान्य सीट होने एक बार नगर निकाय चुनाव भी लड़े थे जहां कुछ वोटों से हार गए । महेश मुखिया अपने परिवार में भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।