राष्ट्रीय एकता शिविर में कोरोना योद्धा के रूप में डॉ जायसवाल को किया सम्मानित

बदायूं ।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल को कोविड-19 संकट कॉल में उनके द्वारा किए गए विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य के लिए एम जे पी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय एकता शिविर में सम्मानित किया गया।
लॉकडाउन के समय कोरोना महामारी के प्रति जन जागरूकता अभियान, जिला मास्क बैंक की स्थापना और जनपद के विभिन्न क्षेत्र में बैंक की शाखाओं की स्थापना कर जनसहयोग से मास्क निर्माण और वितरण के साथ विभिन्न प्रकार के समाज सेवा व लॉकडाउन में रक्तदान पखवाड़ा चलाने के लिए भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के द्वारा रोहिलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर के रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के सत्र में मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर के पी सिंह,राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ के निदेशक डॉ अशोक श्रोती एवं समन्वयक डॉ सोमपाल सिंह ने डॉ जायसवाल सहित विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के सभी जनपदों के जिला नोडल अधिकारियों को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 10 मार्च से 16 मार्च तक के लिए आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में देश के विभिन्न प्रांतों के युवा प्रतिभाग कर रहे हैं। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के सत्र में कोरोनावायरस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पीलीभीत,बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद,संभल, रामपुर एवं बिजनौर के जिला नोडल अधिकारियों को मंच पर आमंत्रित किया गया और उन्हें उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर तथा अंग वस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो के पी सिंह ने सभी जनपद में कोरोना संकटकाल में किए गए कार्यों की विशेषताओं पर प्रकाश डाला तथा सराहना की। जिसमें बदायूं जनपद में रक्तदान पखवाड़ा पूरे उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक सराहनीय रहा।
डॉ राकेश कुमार जायसवाल को राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ परवेज़ शमीम, डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ संजीव राठौर, डॉ अनिल कुमार, डॉ नीरज कुमार सहित जनपद के सभी कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवियों ने बधाई दिया।