उझानी। नगर के पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रजि० के प्रदेश अध्यक्ष ने नगर में हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर बिजली व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है। बुधवार को नगर के पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल रजि० के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव सक्सेना ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि उझानी नगर में अघोषित बिजली कटौती हो रही है। जगह जगह विद्युत केबिलों में जोड है जिससे आए दिन फाल्ट होते रहते है और विद्युत महकमा अपनी मनमानी पर उतारू है। जिससे नगर के लोगों को 24 घंटे में मात्र तीन – चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है। ज्ञापन में लिखा है कि भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिलने से महिलाएं व बच्चे गर्मी से परेशान हैं। वहीं बिजली नहीं मिल पाने के कारण व्यापारियों के व्यापार पर भी बडा असर पड़ रहा है। बिजली नहीं मिल पाने की वजह से पेयजल का भी संकट पैदा हो गया है। ज्ञापन में लिखा है कि उझानी में एक सप्ताह से बिजली सप्लाई की हालत बद से बदतर हो गई है। पिछले तीन दिनों से तो यह हालत हो गई है कि नगर में मात्र दस मिन्ट को ही बिजली सप्लाई मिल रही है और विद्युत लाइनों में जगह जगह लगे जोड़ों के कारण बिजली आते ही फाल्ट होने लगते हैं और बिजली गुल हो जाती है। ज्ञापन सौंपते हुए अभिनव सक्सेना ने बिजली जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है।