कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 में इस वीकेंड का वार में सलमान खान लौट आए हैं। बीते हफ्ते कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह ने वीकेंड का वार की कमान संभाली थी, लेकिन इस बार सलमान अपने स्वैग में सबकी क्लास लगाते हुए दिखे। सलमान ने शनिवार के दिन जिया शंकर और मनीषा रानी को फटकार लगाई। हालांकि, फैंस की नजर रविवार को होने वाले इविक्शन पर टिकी हुई है। इस रविवार को टेलिकास्ट होने वाले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स का पत्ता शो के कटने वाला है, जिनके नाम का खुलासा हो गया है। दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 2 में बीते दो हफ्ते से कोई भी इविक्शन नहीं हुआ है। ऐसे में मेकर्स इस हफ्ते डबल इविक्शन से साथ 2 कंटेस्टेंट्स को बाहर निकलाने की प्लानिंग कर चुके हैं। वोटिंग ट्रेंड में फलक नाज और जेड हदीद बॉटम 2 में थे और इस वीकेंड का वार में इन दिनों कंटेस्टेंट्स का पत्ता कट जाएगा। वोटों की कमी के आधार पर फलक नाज और जेड हदीद शो से बाहर हो जाएंगे। रविवार के एपिसोड में सलमान खान इन दिनों कंटेस्टेंट्स के इविक्शन का एलान करेंगे। इस बात की जानकारी बिग बॉस के कई फैन पेज पर दी गई है। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने सबसे पहले जिया शंकर को फटकार लगाई। सलमान ने जिया को कुछ कहे बिना मिर्च वाला पानी पीने के लिए बोला। इसके बाद उन्होंने कहा कि जिया आपको समझ आ गया होगा कि मैंने यहां पर ऐसा क्यों कहा। हालांकि, जिया शंकर सलमान खान की हर बात पर सिर्फ स्माइल कर रही थीं, जिस वजह से सलमान भड़क गए और उन्हें एल्विश से माफी मांगने के लिए कहा। इसके बाद सलमान खान मनीषा रानी पर आए। उन्होंने मनीषा को अभिषेक मल्हान और आशिका भाटिया के फेक लव एंगल को चलाने के लिए फटकार लगाई थी।