बदायूं। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर के खेतों में मिली एक सड़ी गली लाश। गांव के अजय पाल मौर्य का 8 साल का बेटा अपने गेहूं की भराई कर रहा था। पढ़ाई करते समय पास के खेत में लैट्रिन करने के लिए गया था तभी उसके लिए किसी मरे हुए की बॉस लगी तब उसने पास जाकर देखा तो वहां पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी। जिसको देखकर वह अपने खेत में सिंचाई कर रहे टुबेल मालिक मुन्ना यादव से जाकर सरसों के खेत में पड़ी लाश के बारे में बताया ।जिसके लिए तुरंत ही मुन्ना यादव सरसों के खेत में देखने आए तो उन्होंने देखा कि सरसों के खेत में एक चढ़ी हुई लाश पड़ी हुई है जिसको देखकर तुरंत ही मुन्ने यादव ने थाने फोन करके लास के बारे में जानकारी दी खेतों में पड़ी लाश की सूचना सुनकर मौके पर पहुंची। मूसाझाग पुलिस ने खेतों में जाकर देखा तो वहां पर एक सरसों के खेत में काफी दिनों से पढ़ी हुई लाश को पहचानने में भी कोई जानकारी नहीं हो रही थी। जिस लाश में बुरी तरीके से कीड़े पड़ चुके थे जिसके पैर जानवरों ने खा लिए पुलिस ने सड़ी हुई लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।