बॉलीवुड के स्टार एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्यप्रेम की कथा हाल ही में रिलीज हुई है। इस मूवी में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर रही हैं। एक बार फिर से कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी हिट साबित हुई है। बॉक्स ऑफिस पर सत्यप्रेम की कथा काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। इस बात से कार्तिक आर्यन बेहद खुश हैं और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बीच कार्तिक आर्यन का एक पोस्ट सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय़ बन गया है। दरअसल, कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा, मैं अपनी अगली रोमांटिक फिल्म का इंतजार कर रहा हूं कोई है। इस तस्वीर में कार्तिक आर्यन ब्लैक आउट में काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन की इस पोस्ट को देखने के बाद लोग ये कयास लगा रहे हैं कि वो जल्द ही आशिकी 3 में नजर आएंगे। एक यूजर ने लिखा, ‘आशिकी 3 है ना आपके लिए प्लीज आप ही करना वो फिल्म।’ दूसरे ने लिखा, ‘आशिकी 3 का इंतजार कर रहा हूं।’बताते चलें कि कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इसके साथ कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया के जरिए अपनी फिल्मों का प्रमोशन भी काफी करते हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने सभी का दिल जीत लिया है। इस मूवी में कियारा और कार्तिक ने काफी अच्छी एक्टिंग की है। इससे पहले दोनों भूल भुलैया 2 में नजर आए थे। इस फिल्म को नॉर्थ से लेकर साउथ बेल्ट तक के लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया था।