साउथ के सुपरस्टार राम चरण और उपासना कामिनेनी 20 जून को मम्मी-पापा बने थे। दोनों के घर में शादी के 10 साल बाद किलकारी गूंजी थी। राम चरण ने बेटी के जन्म के बाद फैमिली फोटो भी शेयर की थी, जिसमें उपासना कामिनेनी अपनी बेटी को गोद में लिये दिखाई दीं। बेटी के जन्म के 10 दिन बाद उसका नामकरण होगा। खास बात तो यह है कि राम चरण और उपासना की बेटी के नाम करण की तैयारियां भी जोरों-शोरों पर शुरू हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समारोह में परिवार के साथ-साथ साउथ सिनेमा के नामचीन सितारे भी शामिल होंगे। राम चरण और उपासना कामिनेनी की बेटी का नामकरण हैदराबाद में भव्य अंदाज में होगा। खबरों की मानें तो रीति-रिवाजों के अनुसार रामचरण की मेगा प्रिंसेस का नामकरण उपासना कामिनेनी की मम्मी के घर पर होगा। राम चरण ने खुद बताया था कि उन्होंने और उपासना कामिनेनी ने बेटी का नाम तय कर लिया है, लेकिन वह नामकरण सेरेमनी में इसे आधिकारिक तौर पर घोषित करेंगे। बता दें कि मेगा प्रिंसेस के नाम करण में मेगा परिवार के साथ-साथ नामचीन सितारों की एंट्री की भी उम्मीद लगाई जा रही है। नामकरण सेरेमनी के बाद राम चरण और उपासना कामिनेनी सोशल मीडिया पर भी अपनी राजकुमारी का नाम साझा करेंगे। उनकी इस घोषणा के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि नामकरण के वेन्यू से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि समारोह वाकई में शानदार होने वाला है। राम चरण ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि बेटी बिल्कुल उनपर ही गई है। बता दें कि राम चरण की बेटी के जन्म के वक्त हॉस्पिटल को भी शानदार अंदाज में सजाया गया था। इतना ही नहीं, 23 जून को रामचरण और उपासना बेटी के साथ मीडिया के सामने भी आए थे। उनकी फोटोज और वीडियोज ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया था।