कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म के जरिए कार्तिक और कियारा की जोड़ी’भूल भुलैया 2′ के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आ रही है। समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित ‘सत्यप्रेम की कथा’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कार्तिक और कियारा के अलावा शिखा तलसानिया, सुप्रिया पाठक, रितु शिपुरी और मेहरू शेख जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में जानें साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म को ट्विटर पर किस तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “सत्यप्रेम की कथा देखी। एक प्यारी प्रेम कहानी जिसका दिल सही जगह पर है। साथ ही कियारा कितनी स्टनिंग लग रही हैं! और जाहिर तौर पर कार्तिक आर्यन। कियारा और कार्तिक की केमेस्ट्री काफी पसंद आई। मजा आवी गई।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “सत्यप्रेम की कथा के प्रीमियर पर कार्तिक आर्यन की एंट्री पर दर्शकों की आवाज से सिनेमाघर गूंज गया।” फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की स्टोरी की बात करें तो इस फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन गुजराती परिवार से संबंध रखते हैं, जिसका नाम सत्यप्रेम है। सत्यप्रेम अपनी शादी को लेकर काफी परेशान है, इसी बीच सत्य की मुलाकात कथा से होती है। फिल्म में ‘कथा’ का किरदार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी निभा रही हैं। इसके बाद शुरू होती है सत्यप्रेम और कथा की लव स्टोरी। इस फिल्म को जहां साजिद नाडियाडवाला, शरीन मंत्री और किशोर अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया तो वहीं फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है।