‘गजनी’ एक्ट्रेस असिन शादी के बाद से ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं। हालांकि वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और फैंस के बीच मौजूदगी दर्ज कराती हैं। लेकिन हाल ही में असिन अपनी शादीशुदा जिंदगी के कारण चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, आसीन और राहुल शर्मा की शादी को लेकर अटकलें लग रही हैं कि दोनों के बीच अनबन चल रही है और दोनों जल्द ही तलाक भी ले सकते हैं। बता दें कि असिन और राहुल शर्मा की शादी को 7 साल बीत चुके हैं। लेकिन उनके एक कदम ने फैंस के पैरों तले जमीन खिसका दी है। दरअसल, असिन ने बीते दिन इंस्टाग्राम एकाउंट से राहुल शर्मा संग अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दीं। उनके इस कदम ने लोगों को हैरान कर दिया। इसके बाद से ही अटकलें लगने लगीं कि आसीन और राहुल शर्मा के रिश्ते में खटपट चल रही है। असिन और राहुल शर्मा के रिश्ते को लेकर उनके फैनपेज ने भी लंबी-चौड़ी पोस्ट साझा की। फैनपेज ने एक तरफ बताया कि असिन अक्सर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से तस्वीरें डिलीट करती रहती हैं। इसके साथ ही फैनपेज ने इस बात की ओर भी इशारा किया कि उनके और राहुल शर्मा के बीच चीजें फरवरी से ही ठीक नहीं हैं। फैन पेज ने यह भी बताया कि आसीन ने फरवरी में भी राहुल शर्मा संग तस्वीरें डिलीट कर दी थीं। यहां तक कि जो फोटो उन्होंने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर साझा की थी, एक्ट्रेस ने उसे भी फरवरी में डिलीट कर दिया था। हालांकि अभी तक मामले पर असिन या राहुल शर्मा की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। बता दें कि असिन और राहुल शर्मा की मुलाकात फ्लाइट पर हुई थी। दरअसल, असिन अपनी मूवी ‘हाउसफुल 2’ के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार के साथ ढाका जा रही थीं। इस दौरान ही अक्षय कुमार ने राहुल शर्मा और असिन की मुलाकात कराई। यहीं से दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी। लंबे समय तक एक-दूजे को डेट करने के बाद आसीन और राहुल शर्मा ने 19 जनवरी, साल 2016 में शादी रचा ली। बता दें कि दोनों की एक बेटी भी है, जिसकी तस्वीरें आसीन अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर करती हैं।