साउथ एक्टर प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा है कि प्रभास की ये फिल्म मेकर्स को करोड़ों रुपये का नुकसान करवाने वाली है। इसी बीच अब फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। 11वें दिन की कमाई के आंकड़े देखने के बाद मेकर्स हैरान हो गए है। क्योंकि प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की कमाई में 11वें दिन भारी गिरावट देखने को मिल रही है। प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का विरोध रिलीज से पहले जितना हो रहा था, उस से कई ज्यादा ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के बाद हो रहा है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स से लेकर स्टार्स की ड्रेस तक लोगों को पसंद नहीं आ रही है। जिसकी वजह से फिल्म के डायलॉग्स को बदला गया। लेकिन इसका कमाई पर खास फर्क नहीं पड़ा, इसके बाद मेकर्स ने टिकट के दाम घटाए लेकिन ये भी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का कलेक्शन नहीं बढ़ा पाई। फिल्म ‘आदिपुरुष’ की कमाई के नए आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 11वें दिन इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर महज 2 करोड़ रुपये कमाने वाली है। कमाई के इस आंकड़े को देखने के बाद मेकर्स के साथ-साथ फैंस भी परेशान हो गए। कमाई में आई इस गिरावट ने सबको हैरान कर दिया है। प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को बनाने में मेकर्स ने काफी लंबा समय लिया था। समय के साथ-साथ ‘आदिपुरुष’ को बनाने में मेकर्स ने काफी मोटी रकम खर्च भी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ को बनाने में मेकर्स के 500-600 करोड़ रुपये खर्च हुए है। लेकिन फिल्म इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 300 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। क्या आपको लगता है प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी। कमेंट कर के अपनी राय हमें जरूर बताएं।