बदायूँ। मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी चन्द्र शेखर, जिला विद्यालय निरीक्षक राममूरत सहित अन्य अधिकारियों के साथ आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ बनाए जाने की तैयारियों के सम्बंध में मंगलवार को विकास भवन स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की। सीडीओ ने निर्देश दिए हैं कि 75 साइकिल सवार वालेण्टियर्स द्वारा 7500 मीटर स्वतंत्रता की साइकिल रैली पूर्वान्ह 09ः45 बजे चयनित स्थान पर पहंुचेगी। सभी साईकिलों में स्वतंत्रता आंदोलन के लोकप्रिय नारों के प्ले कार्ड लगाए जाएं। सभी वालेण्टियर्स भारतीय परिधान में रहेंगे। बेसिक शिक्षा, माध्यमिता शिक्षा, उच्च शिक्षा के स्कूल, माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालय-विश्वविद्यालय में गोष्ठी, सेमिनार, निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ 12 मार्च, 2021 से प्रारम्भ होकर 15 अगस्त, 2023 तक अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से समारोहपूर्वक पूरे देश में मनाया जाना है। भारतीय इतिहास में वर्ष 1857 से सतत चले स्वतंत्रता संग्राम के उपरान्त प्राप्त हुई स्वतंत्रता की तिथि 15 अगस्त का अत्यधिक महत्व है। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को पूरे देश में भव्य रुप से मनाये जाने से समस्त देशवासियों सहित स्वतंत्रता के पश्चात जन्म लेने वाली पीढ़ी को उसके गौरवपूर्ण महत्व से अवगत कराया जायेगा। विशेषकर युवा पीढ़ी को आजादी की 75वीं वर्षगांठ के भव्य समारोह के माध्यम से राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति की नवीन चेतना से परिपूर्ण करना है। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस समारोह के शुभारम्भ के अन्तर्गत 12 मार्च, 1930 से 05 अप्रैल, 1930 तक महात्मा गांधी जी द्वारा आयोजित ऐतिहासिक दांडी यात्रा को समारोहपूर्वक मनाये जाने के संबंध में 12 मार्च 2021 से 05 अप्रैल, 2021 तक 25 दिवसीय आयोजन देश में व्यापक स्तर पर किये जायेंगे। समारोह का शुभारम्भ 12 मार्च, 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे प्रधानमंत्री द्वारा साबरमती आश्रम, अहमदाबाद, गुजरात में किया जायेगा।