डीएचओ ने किया सोया पनीर उद्योग का उद्घाटन

बदायूँ। उपनिदेशक उद्यान बरेली मण्डल बरेली/ जिला उद्यान अधिकारी, बदायूँ पूजा द्वारा ग्राम मुसाझाग जनपद बदायूँ में दिनांक 14-06-2023 को कृपा शंकर द्वारा स्थापित सोया पनीर उद्योग का उद्घाटन किया गया, उद्यान विभाग द्वारा संचालित पीएम एफएमई-प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजनान्तर्गत उद्यमी कृपा शंकर के सोया पनीर उद्योग का ऋण दिनांक 31-03-2023 को स्वीकृत हुआ था जिसके अन्तर्गत उन्हें 35 प्रतिशत सब्सिडी प्राप्त हुई, कार्यक्रम में 65-70 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिला उद्यान अधिकारी द्वारा कृषकों को जानकारी देते हुए बताया गया कि वह प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत 35 प्रतिशत सब्सिडी प्राप्त कर मिल्क प्लांट, कन्डेन्स्ड मिल्क, घी तथा चॉकलेट उत्पाद, जूस प्लांट ,बेकरी सोया प्लांट इत्यादि लगा सकते हैं इच्छुक उद्यमियों को लागत का अधिकतम 35 प्रतिषत क्रेडिट-लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते है(अधिकतम सब्सिडी 10 लाख प्रति उद्यम)। लाभार्थी का योगदान न्यूनतम 10 प्रतिषत होना चाहिए और षेश राषि बैंक से लाभार्थी को ऋण प्राप्त करना होगा। ऋण में अनुदान राषि के लिए बैंक द्वारा कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। योजना के विस्तृत दिषा-निर्देष मंत्रालय की वेबसाइट https://mofpi.nic.in/pmfme/ पर देखे जा सकते है। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की भी विस्तृत जानकारी दी गयी जिसमें नवीन उद्यान रोपण के अन्तर्गत आम,अमरूद एवं केला के उद्यान रोपित करने हेतु कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान देय है। यह अनुदान तीन वर्षों में क्रमशः 60ः20ः20 के अनुपात में दिया जायेगा। मसाला की खेती के अन्तर्गत लहसुन,प्याज, मसाला मिर्च एवं धनिया की फसलों पर 12000रू प्रति है0 की दर से अनुदान /निवेश देय हैं इस योजना में कृषक अपने प्रक्षेत्र पर न्यूनत 0.2 है0 से अधिकतम 4 है0 तक प्रति लाभार्थी सीमा तक अनुदान देय है। फूलों की खेती के अन्तर्गत गेंदा,ग्लोडिलयस फसल पर लघु सीमान्त कृषकों को गेंदा की खेती पर रू 16000 प्रति है0 अन्य कृषकों को रू0 10000 प्रति है0 अनुदान देय है। ग्लोडिलयस की खेती पर रू0 60000 प्रति है0 लघु सीमान्त कृषकों को एवं रू0 40000 प्रति है0 अन्य कृषकों को अनुदान/निवेश देय है। संकर सब्जियों की खेती पर कृषकों को प्रोत्साहित करने हेतु रू 20000 प्रति है0 के अनुदान/निवेश की व्यवस्था है। कार्यक्रम में कृषक 0.2 है0 से 0.4 है0 तक लाभ ले सकता है तथा इसके अतिरिक्त कृषक जनपद में संचालित राजकीय पौधशालाओं से पौधे लेकर उद्यान रोपण भी कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु व्यक्तिगत रूप से उद्यमीं एवं अन्य इच्छुक व्यक्ति कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी बदायूँ से जिले स्तर पर एवं योजना की जानकारी के सम्बन्ध में दूरभाश पर भी सम्पर्क कर सकते है। कार्यक्रम में डी०आर०पी० (डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन) हिमांशु सैनी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मेंकृपा शंकर तथा सभी कृषकों द्वारा उद्घाटन समारोह में सम्मलित होने हेतु तथा योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के उपलक्ष में जिला उद्यान अधिकारी का आभार व्यक्त किया गया।