योगी सरकार के राज्यमंत्री महेश गुप्ता के उपहार आधा करोड़ रुपये से ज्यादा में हुए नीलाम,समस्त रकम श्रीराम मंदिर निर्माण को दान में दी
इससे पहले मोदी के उपहारों की नीलामी हुई थी 15 करोड़ में, यह रकम नममि गंगे को दी गई थी
बदायूं के राज्य मंत्री की अनूठी पहल इतिहास में हुई दर्ज, जिसकी प्रदेश भर में हो रही प्रशंसा,
हाथरस पालिका चेयरमैन ने दो लाख इक्यावन हजार में लिया उपहार
प्रमुख उद्योगपति बागीश पाठक ने उपहार लिया एक लाख रुपये में
बरेली मेयर उमेश गौतम, ब्लूमिंगडेल स्कूल के एमडी ज्योति मेंहदीरत्ता, नरेश माहेश्वरी, पंकज जायसवाल, सुमित रस्तोगी, सत्यवीर सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, प्रतीश गुप्ता, अरविंद वार्ष्णेय, जीएस हीरो के अनुपम गुप्ता जिम्मी ने नीलामी में लिए एक-एक लाख रुपये के उपहार लिए। पालिका चेयरमैन दीपमाला ने नीलामी में ली एक लाख रुपये में तलवार। इसके अलावा तमाम लोगों ने राज्यमंत्री के उपहार नीलामी में 51-51 हजार रुपये में लिए
आपको बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी सरकार के नगर विकास राज्यमंत्री एवं बदायूं शहर विधायक महेंश चंद्र गुप्ता ने अब तक मंत्रीकाल में मिले प्रतीक चिन्ह, स्मृति चिन्ह और उपहारों की नीलामी के लिए आज प्रदर्शनी लगाई थी। हमारे संवाददाता अजय पाठक और आयुष्मान सक्सेना ने बताया राज्यमंत्री ने इस अवसर पर श्री राम सेवा परमार्थ सम्मेलन का आयोजन भी किया।
हमारे संवाददाता उपेंद्र शर्मा ने बताया कि नगर विकास राज्यमंत्री ने कहा कि उपहारों की नीलामी से मिले 51 लाख रुपये श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भेंट कर दिए जाएंगे।
इस अनूठे कार्यक्रम की पूरे प्रदेश में चर्चा रही । कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के लोगों ने बदायूं आकर श्री राम सेवा परमार्थ सम्मेलन में भाग लिया और बढ़-चढ़कर भगवान राम के नाम पर प्रतीक चिन्हों को प्रदर्शनी में से लेकर के भगवान के काम के लिए अपने हाथ बढ़ाए। ं
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरि जी महाराज विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्रीमान कर्मवीर सिंह जी ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमन्त गुप्ता सहित प्रमुख लोगो का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरि जी महाराज ने कहा की यह बहुत ही सुंदर कार्य है भगवान ने जो हमको दिया हमने वह सेवा भाव से भगवान के लिए समर्पण किया यह वास्तव में बहुत ही पुण्य कार्य है और ऐसे आयोजनों से समाज में रहने बाले लोगो को प्रेरणा मिलती है
आज नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने वास्तव में ऐसा कार्य करके वहुत ही नेक काम किया है भगवान इनको और शक्ति प्रदान करे जिससे यह भगवान का काम आगे बढ़ाते रहे राजनेताओं को ऐसे कार्यक्रमों से प्रेरणा लेनी चाहिए
भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र के प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा वास्तव में बहुत ही अद्भुत और अनोखा कार्यक्रम है इससे पहले किसी ने ऐसे कार्यक्रम की कल्पना नहीं की लेकिन आज महेश चंद गुप्ता ने एक कार्यक्रम करके समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है वास्तव में उनका यह कार्य प्रेरणादाई है भगवान उनको और शक्ति प्रदान करें जिससे वैसे कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा काफी लंबे समय के बाद हम लोगों का सौभाग्य है कि हम लोगों को भगवान के काम करने का मौका मिला है हम लोग बढ़चढ़कर इस कार्यक्रम में अपनी समर्पण राशि दे
कार्यक्रम आयोजक नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि हम लोग अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानते हैं कि हम लोगों के सामने भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है मैं जब से राजनीति में आया तब से मैंने त्याग और ईमानदारी की राजनीति की है मंत्रिमंडल में जब से मुझे शामिल किया गया तब से मेरे शुभचिंतकों द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्नेही जनों द्वारा मुझे समय-समय पर विभिन्न प्रकार के प्रतीक चिन्ह उपहार भेंट किये मेरे मन में विचार आया क्यों ना मैं अपने सम्मान में मिले प्रतीक चिन्ह भगवान के लिए अर्पित करूं क्योंकि भगवान की कृपा से ही मुझे यह सब मिल रहे हैं और भगवान की कृपा से ही मैं आज विधायक हूं और मंत्री हूं क्यों ना प्रभु के लिए मैं उपहारों को समर्पित करूं और और उसकी प्रदर्शनी लगाकर उसे जो भी सहयोग राशि एकत्र होगी वह भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित करूंगा आज मुझे बड़ी खुशी है कि मेरे इस आयोजन में पूरे प्रदेश के मेरे शुभचिंतकों ने मुझे आशीर्वाद दिया है और भगवान राम के काम के लिए बढ़-चढ़कर इस काम में सहयोग किया है मैं परम पिता परमेश्वर हरि बोल महाराज से कामना करता हूं कि हे प्रभु जिन लोगों ने इन प्रतीक चिन्हों को सहयोग राशि देकर के लिया है भगवान उनकी सबकी मनोकामना पूरी करें उनके घरों में खुशहाली हो अगर किसान हैं तो उनके खेतों में हरियाली हो व्यापारी हैं तो उनके व्यापार में तरक्की हो ऐसी प्रभु से कामना आज जिन लोगों ने इस कार्यक्रम में आकर के मेरा सहयोग किया है मेरा हौसला बढ़ाया है मैं निश्चित ही आप लोगों का आभार प्रकट करता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि इसी तरीके से आप लोगों की सेवा में दिन-रात लगा रहूंगा और जो जिम्मेदारी आप लोगों ने मुझे सौंपी है उस जिम्मेदारी का अक्षर से निर्वहन करता रहूंगा कार्यक्रम को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता
आर एस एस के विभाग प्रचारक प्रमोद जी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक भारतीय पूर्व अध्यक्ष हरीश शाक्य ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन आर्य समाज के प्रखर वक्ता श्री संजीव आर्य ने किया
कार्यक्रम में दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह शेखुपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य चेयरमैन दीपमाला गोयल सुनील गुप्ता आंवला के जिलाध्यक्ष वीर सिंहपाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य राजेस्वर पटेल पूरनलाल लोधी पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक पूर्व जिला अध्यक्ष हरप्रसाद सिंह पटेल राणा प्रताप सिंह सुधीर श्रीवास्तव विश्वजीत गुप्ता अंकित मौर्या केवी सिंह मधुसूदन गुप्ता मयंक गुप्ता सुभाष गुप्ता नितेश वार्ष्णेय हिमांशु कठेरिया राजेंद्र मथुरिया अजय मथुरिया पंकज गुप्ता शरद भारद्वाज राहुल वार्ष्णेय आशीष शाक्य अशोक वर्मा दुर्गेश वार्ष्णेय प्रभा शंकर वर्मा सोबरन सिंह राजपूत नत्थू लाल वर्मा राजेश वर्मा मोनिका गंगवार सीमा राठौर अमिता उपाध्याय रानी सिंह आकाश वर्मा चेयरमैन अरविंद शर्मा चेयरमैन संजय गुप्ता चेयरमैन धीरू गुप्ता चेयरमैन हर्षित वार्ष्णेय अमन गुप्ता अंशु सक्सेना नितेश वर्षेन्य पंकज शर्मा कमलजीत भूरानी कैलाश बाबु विकास मौर्य सहित हजारो लोग उपस्थित रहे
मुख्य रूप से आशीष शर्मा चेयरमैन हाथरस ने २५१०००, प्रमुख उद्योगपति बागीश पाठक ने १०००००,मेयर बरेली उमेश गौतम १०००००,ज्योति मेंहदीरत्ता,१०००००,नरेश माहेष्वरी १०००००,पंकज जायसवाल,१०००००,सुमित रस्तोगी१०१०००,सत्यवीर सिह १०००००, लक्ष्मी गुप्ता १०००००,उद्योगपति प्रतीशः गुप्ता
अरबिंद वार्ष्णेय बजीरगंज १०१०००
अनुपम गुप्ता जिम्मी १०००००
राकेश वार्ष्णेय ५१०००
राजेश सब्सेना ५१०००
महाश्श्यामा वार्ष्णेय ५१०००
शिखर इंस्टिट्यूट ५१०००
कमलकिशोर ५१०००
मुकेश भदौरिया ५१०००
सुनील गुप्ता ५१०००
मुकेश माहेष्वरी ५१०००
संजीव साहू ५१०००
उमेश गुप्ता ५१०००
दिनेश वार्ष्णेय ५१०००
पालिका चेयरमैन दीपमाला ने एख लाख की तलवार खरीदी थी।
इसके अलावा हजारो दानदाताओं ने प्रदर्शनी में भाग लेकर भगवान के काम के लिए सहयोग किया।
मोदी के उपहारों की नीलामी हुई थी 15 करोड़ रुपये में
आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी हुई थी। इससे 15 करोड़ रुपये इकट्ठे किये गये थे। यह रकम नममि गंगे को दी गई थी। मोदी की मां के साथ फोटो 20 लाख रुपये में बिका था।
सांस्कृतिक मंत्री प्रहलाद पटेल ने राज्यसभा में यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था देश में मोदी के स्मृति चिन्ह और उपहार की नीलामी कर १५.१३ करोड़ रुपये एकत्र हुए थे। उन्होंने कहा कि २०१४ में जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, इस तरह की नीलामी को संस्कृति मंत्रालय ने तीन बार आयोजित किया है। .
राज्यसभा में पटेल ने बताया कि फरवरी २०१५ में, जनवरी-अप्रैल २०१९ और सितंबर-अक्टूबर २०१९ में नीलामी की गई।. हाल ही में २७७२ स्मृति चिन्हों की नीलामी के लिए लिए प्रदर्शनी लगाई गई. जिनमें पेंटिग्स, शॉल, पगड़ी और प्रधानमंत्री के एक हजार चित्र प्रमुख रूप से थे।. जिनको देश में अलग-अलग कलाकारों फोटोग्राफरों ने खींचा था.
उन्होंने कहा कि अक्टूबर में नीलामी के दौरान प्रधानमंत्री के कई चित्रों की अच्छी कीमत मिली. तिरंगा बैकग्राउंड के साथ मोदी और महात्मा गांधी की पेंटिंग २५ लाख रुपये में बिकी. उसकी बेस प्राइस २.५ लाख रुपये थी. जबकि मोदी की अपनी मां के साथ फोटो की नीलामी २० लाख रुपये में हुई।