न्यूरिया। नगर पंचायत चेयरमैन रिहाना वेगम की अध्यक्षता में वोर्ड की बैठक आयोजित हुई। जिसका संचालन अधिशासी अधिकारी हरिपाल गंगबार ने किया।वोर्ड की बैठक में दो दर्जन से अधिक सर्वसम्मति से अहम प्रस्ताव पारित हुए।बैठक में सबसे पहले एंबुलेंस गाड़ी का प्रस्ताव रखा गया कहा गया कि गरीब मरीज को इलाज के लिए बाहर जाने में अधिक परेशानी होती है नगर पंचायत में एंबुलेंस का होना जरूरी है। दूसरा प्रस्ताव महोफ मार्ग पर स्थित स्वागत द्वारा से नहर तक सड़क निर्माण व नहर के किनारे किनारे सौन्दर्य करण। नगर के मोहल्ला मो यार मे नूरी मस्जिद से वाई पास मार्ग जो महोफ मार्ग तक पक्का सड़क निर्माण प्रकाश पथ का प्रस्ताव जफर के मकान से गांधी राईस मिल तक पक्का नाला निर्माण नगर में बिजली के पोल लगाये जाने का प्रस्ताव नगर के कई वार्डो में पक्की नाली का निर्माण नगर के जो नाले सफाई के अभाव में बन्द पडे उनकी सफाई का प्रस्ताव इसके अलावा कुछ 25 प्रस्तावों पर मोहर लगी सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए ।वोर्ड की बैठक में नगर पंचायत की चेयरमैन रिहाना वेगम अधिशासी अधिकारी हरिपाल गंगबार बरिष्ठ लिपिक लेखाकार दया सागर सभासद जुल्फिकार अहमद ऊर्फ के के गुड्डू मो आमिश (रिंकी) अलीम अहमद मो कमर इमराना वी अजहर जिलानी मो अजीम शकील अहमद मुकेश कुमार सोदा नसीम वेगम इकबाल अहमद मती शाहनाज वेगम , शमा आदि उपस्थित थी। बैठक में सभासद मो आमिश व इमराना वी ने अपने वार्ड के तमाम समास्याओं से चेयरमैन व ई ओ को अवगत कराया शीघ्र समाधान की मांग उठाई।वोर्ड की बैठक तीन घन्टे तक चली यह वोर्ड की पहली बैठक थी । वोर्ड की बैठक में अधिशासी अधिकारी ने कहा कि हर माह वोर्ड की बैठक हुआ करेगी और वोर्ड की बैठक में जो सभासद निर्वाचित होकर आये है वह ही बैठक में भाग ले सकेगे उनके पति नहीं बैठ पाएंगे बोर्ड की बैठक में।