उझानी । नगर के एक मौहल्ले में घर के बाहर दरवाजे पर खडी शॉकर साइकिल चोर चुराकर फरार हो गया वहीं साइकिल चुराते समय चोर सीसीटीवी में कैद हो गया । पीडित ने साइकिल चोरी की पुलिस को तहरीर दी है।सोमवार को नगर के मौहल्ला साहूकारा होली चौक निवासी मोहन वाष्णेय पुत्र अशोक वाष्णेय ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि रविवार की सांय साढ़े चार बजे के समीप घर के दरवाजे पर खडी उसकी शॉकर साइकिल चोर चुरा ले गया । तहरीर में लिखा है कि चोर की उम्र लगभग 18 से 20 साल होगी । मोहन वाष्णेय ने बताया कि दरवाजे से साइकिल नदारद देख उन्होंने साइकिल काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला तब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक युवक साइकिल चुराकर ले जाते दिखा । पीड़ित ने पुलिस को अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी है।