उझानी | कोतवाली क्षेत्र के गांव में घर में किसी बात को लेकर एक युवक ने कीटनाशक दवा खा ली । जिससे उसकी हालत बिगड गई । युवक की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने एम्बुलेंस द्वारा उसे उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया । बुधवार की सुबह कोतवाली उझानी क्षेत्र के ग्राम अथईया निवासी कपूरचंद्र (35) पुत्र नत्थूलाल ने घरेलू क्लेश के चलते घर में रखी कीटनाशक दवा खा ली । जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी । युवक की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने एम्बुलेंस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा परिजनों ने युवक को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार कर राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ रैफर कर दिया ।