तहसील मुख्यालयों पर हुआ भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह
बदायूँ: जनपद में रिश्वतखोरी, कमीशनखोरी, मिलावटखोरी, डग्गामारी को रोके जाने, सरकारी दफ्तरों में बोहनी की कुप्रथा को बंद करने, जनपद के प्रमुख घोटालों में एफ आई आर दर्ज कराने, सामाजिक/ सूचना कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार करने वाले थाना सहसवान के प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षक रामानंद गिरि के विरुद्ध कार्यवाही करने की माँग को लेकर तहसील मुख्यालयों पर सत्याग्रह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम राष्ट्र राग “” रघुपति राघव राजाराम ………”” का कीर्तन किया गया तदन्तर पंद्रह सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को प्रेषित किये गए तथा जनपद बदायूँ को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने का संकल्प दोहराया।
तहसील बदायूँ में जिला समन्वयक एम एच कादरी व तहसील समन्वयक रामलखन के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बदायूँ को सौंपा गया।
तहसील दातागंज में सह जिला समन्वयक अखिलेश सिंह व तहसील समन्वयक असद अहमद के नेतृत्व में उपराष्ट्रपति को संवोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी दातागंज को सौंपा गया।
तहसील सहसवान में सह जिला समन्वयक अभय माहेश्वरी व तहसील समन्वयक अरएन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सहसवान को सौंपा गया।
तहसील बिसौली मे मंडल समन्वयक शमसुल हसन व तहसील समन्वयक देवेश शंखधार के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बिसौली को सौंपा गया।
तहसील बिल्सी में तहसील समन्वयक आकाश तोमर व सह तहसील समन्वयक अखिलेश सोलंकी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बिल्सी को सौंपा गया।
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि रिश्वतखोरी, कमीशन खोरी, मिलावटखोरी व डग्गामारी जिम्मेदारों के संरक्षण में चरम पर है।थाना, ब्लाक, तहसील, अस्पताल, विकास भवन व कलेक्ट्रेट में बोहनी की कुप्रथा ने जड़े जमा ली है। बिना बोहनी के सरकारी कार्यालयों में कार्य आरम्भ न करने की परंपरा बन गई हैं। नागरिकों को उपयोगी कानूनों से परिचित कराकर बुराइयों से लड़ने की प्रवृत्ति विकसित करके व्यवस्था सुधार मिशन का हिस्सा बनाने का कार्य निरंतर चल रहा है। लोकोपयोगी व्यवस्थाओं सहित शिकायत निवारण तंत्र को भ्रष्ट तत्वों ने पूरी तरह विफल कर दिया है। घोटालेबाजों को संरक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के संरक्षक एम एल गुप्ता ने कहा कि आज प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह करके पंद्रह लोकोपयोगी विषयों पर कार्यवाही की मांग को लेकर मांगपत्र प्रेषित किये गए हैं। 28 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर सत्याग्रह किया जाएगा।
जिला समन्वयक एम एच क़ादरी ने कहा कि धर्म स्थलों, शैक्षिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों, चिकित्सालयों के निकट मांस मछ्ली व मादक पदार्थों का विक्रय पूरी तरह बंद हो। तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर कार्यरत अधिकारियों को स्थानांतरित किया जावे। सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले प्रभारी निरीक्षक सहसवान व उपनिरीक्षक रामानंद गिरि के विरुद्ध कार्यवाही की जावे।
सत्याग्रह में प्रमुख रूप से एच एल झा, एस सी गुप्ता, डाल भगवान सिंह, एम एल गुप्ता, वेदपाल सिंह, सतेंद्र सिंह, कैप्टन राम सिंह, रामगोपाल, शमसुल हसन, एम एच क़ादरी, अभय माहेश्वरी, अखिलेश सिंह, रामलखन, असद अहमद, अरएन्द्र पाल सिंह, आकाश तोमर, देवेश शंखधार, महेश चंद्र, कृष्ण गोपाल, नारद सिंह, वीरपाल, अखिलेश सोलंकी, विपिन कुमार सिंह, रामकिशोर, शोएब, जयकिशन लाल शर्मा, अजयपाल, भानु प्रताप सिंह, देवेंद्र शाक्य, उदयभान, विनोद सक्सेना, पिंकल कुमार, सौरभ वर्मा, विकास कश्यप, भुवनेश कुमार, सत्यवीर, मोहित, रजनेश, राजवीर, जय सिंह, सोमवीर, अवनीश, दुलार सिंह, अरविंद कुमार, धर्मवीर, हरशरण, मनोज, रामदीन, अवधेश कुमार, सुभाष सिंह, अमीरुद्दीन, प्रशांत शर्मा आदि की सहभागिता रही।




















































































