मुजरिया। विकासखंड सहसवान के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य विभाग के प्रसव स्वास्थ्य उप केंद्र एवं वैलनेस सेंटर अलीगंज व कोल्हाई का औचक निरीक्षण डीपीएम बदायूं तथा बीपीएम सहसवान ने किया जिसमें अलीगंज सेंटर पर एएनएम रेनू पाल के समस्त रिकॉर्ड एवं डिलीवरी रूम का निरीक्षण किया जिसमें एएनएम का कार्य संतोषजनक पाया गया तथा सभी रिकार्ड मौजूद मिले और सी एच ओ फारूक अहमद की उपस्थिति मैं वैलनेस सेंटर ठीक-ठाक पाया गया और प्रसव स्वास्थ्य केंद्र एवं वैलनेस सेंटर अलीगंज के भवन के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरने इस स्थिति को देखकर जिलाधिकारी को पत्र लिखने को लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया की यहां रह रहे कर्मचारी एवं प्रसव कराने आए लाभार्थियों के साथ कभी भी अनहोनी की घटना होने की आशंका है विद्युत विभाग पूरी तरह से लापरवाह है इसके बाद कोल्हाई प्रसव स्वास्थ्य उप केंद्र पर तैनात एएनएम यादव के रिकार्ड अपूर्ण मिले और भानु प्रताप का कार्य संतोषजनक नहीं मिला यहां पर ए एनएम सीएच ओ दोनों सगे भाई बहन एक ही ब्लॉक के रहने वाले मुजरिया चौराहे पर अपना स्वयं का प्राइवेट अस्पताल का संचालन करने वाले पर विभागीय कार्रवाई के नाम पर औचक निरीक्षण में चुप्पी साध ली जाती है क्योंकि इसका कारण सरकार द्वारा जनता को समय अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध ना होने पर क्षेत्रीय जनता में असंतोष व्याप्त है