न्यूरिया। थाना क्षेत्र के गांव अलीगंज बरी में बाघ ने किसान अशोक कुमार(45) को हमला करके मार डाला। वह अपने खेत पर धान की पौध देखने गया था । घर से खेत मात्र 100 मीटर दूरी पर है। जहां पर बहुत समय से घात लगाए वाघ बैठा हुआ था। जिसने अशोक कुमार को हमला कर मौत के घाट उतार दिया । घटना करीब 9:00 बजे शाम की है घटनास्थल से बाघ अशोक कुमार के शव को खींचकर 700 मीटर दूरी पर ले गया और वही जाकर उसने एक दाहिना पैर पूरी तरह खा लिया। खून से लथपथ सुबह जब ग्रामीण टहलने गए तब ग्रामीणों ने देखा अशोक कुमार का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।गांव में दहशत फैल गई। मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हुए। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई ।थानाध्यक्ष उदय वीर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और घटना का मुआयना किया ।उसके बाद सीओ प्रतीक दहिया भी पहुंच गए और उन्होंने ने भी मौका का मुआयना किया । बाद में घटना स्थल पर तहसीलदार व क्षेत्रीय लेखपाल अनवर अली पहुच गये।भारी मशक्कत के बाद परिवार वालों ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेजा। वही जब टाइगर रिजर्व की टीम पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई परिवार वालों में इतना आक्रोश फैल गया कि परिवार वाले आपा खो बैठे और टाइगर रिजर्व की टीम के साथ झड़प करने लगे अधिकारियों के बमुश्किल समझाने पर परिवार वाले मान गए और शव को उठवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। वही टाइगर रिजर्व के डी एफ ओ संजीव कुमार एस डी ओ अंजनी व डिप्टी रेंजर शेर सिंह बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए जगह-जगह पर कैमरे लगाएंगे और टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल को लेकर तार फेंसिंग के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है ।जल्दी तार फेंसिंग का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। जिससे कोई आगे और हादसा न होने पाए। मृतक के तीन बेटे हैं दीपक कुमार उदय वीर व मुकेश कुमार है घटना के बाद से मृतक की पत्नी प्रेमवती का रो रो कर बुरा हाल है रिपोर्टर रिजवान खान