बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन और साउथ के जाने-माने एक्टर प्रभास अपनी फिल्म आदिपुरुष काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। पहले इस फिल्म के टीचर के रिलीज होने के बाद स्टार्स का लुक काफी सुर्खियों में रहा, उसके बाद फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के कारण फिल्म चर्चा में आ गई। लेकिन अब जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है, ‘आदिपुरुष’ की स्टारकास्ट इसको हिट कराने के लिए पूरी मेहनत कर रही है। इसी बीच कृति सेनॉन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों और वीडियो में कृति सेनॉन एक मंदिर में दिखाई दे रही हैं। तो चलिए जानते फिल्म की रिलीज से पहले कृति सेनॉन किस मंदिर में पहुंची हैं। प्रभास और कृति सेनॉन की लीड रोल वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म से जुड़े अभी तक कई अपडेट सामने आ चुके हैं। अब इसी बीच फिल्म आदिपुरुष की लीड एक्ट्रेस कृति सेनॉन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन सीता गुफा और कालाराम मंदिर में दर्शन करने पहुंची हैं। जिस से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों और वीडियो में कृति सेनॉन पिंक कलर का सूट सलवार पहने दिखाई दीं। कृति सेनॉन के इस देसी लुक पर फैंस फिदा हो गए। कृति सेनॉन के साथ इस दौरान सचेत और परंपरा भी दिखाई दिए। कृति सेनॉन की इन तस्वीरों को उनके फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं।