बदायूँ। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडरों के लिए एक वरदान है। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडरों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित 8 योजनाओं से आच्छादित भी किया जाए। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आगामी 1 जून 2023 को जनपद में पीएम स्वनिधि महोत्सव का आयोजन बदायूं क्लब में किया जाएगा। जिसमें ऋण वितरण स्वीकृति पत्र स्ट्रीट वेंडर्स को दिया जाएगा साथ ही उन्हें केन्द्र सरकार की 08 योजनाओं से आच्छादित कराने का कार्य भी किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी व अति महत्वपूर्ण योजना है जिससे स्ट्रीट वेंडर्स को लाभान्वित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसमें 3 चरणों में ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 1 जून को प्रारंभ प्रारंभ की गई थी, इस योजना के 3 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 01 जून को जनपद में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।