बदायूँ: राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की विवेकानंद इकाई के द्वारा ग्राम नरऊ बुजुर्ग में संचालित हो रहे विशेष शिविर के छठे दिन सड़क सुरक्षा दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि गणित विभाग के प्रभारी डॉ नीरज कुमार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर रैली निकाली तथा गगनभेदी नारे लगाते हुए सड़क सुरक्षा संबंधी जन जागरूकता उत्पन्न किया। गांव के प्रमुख चौराहों पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए गए। समीक्षा यादव, सिद्धि परमार, पारुल तोमर, अनुराधा पाल, अंकित मौर्य, गोविंद शर्मा, रोहित कुमार सिंह, पायल,वैष्णवी गुप्ता,दीप्ति राठौर ने नुक्कड़ नाटक में मनमोहक अभिनय किया। बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता इग्नू काउन्सलर रुचि द्विवेदी ने कहा कि यातायात के नियमों को सभी वाहन चालक यदि अपना लें तो सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर 90% तक घट जाएगी। उन्होंने कहा कि शराब पीकर और बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने से सर्वाधिक मौतें होती हैं। मुख्य अतिथि डॉ नीरज कुमार ने छात्र छात्राओं को ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के तरीके बताएं।उन्होंने सभी स्वयसेविओं को यातायात के नियमों का जन जन में प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया। बौद्धिक सत्र में पायल, गीतांजलि सिंह, समीक्षा यादव ने विचार व्यक्त किए तथा स्वरचित गीत भी गाए। अलका शंखधार ,रश्मि आर्य, अंजली श्रीवास्तव, रजनी कश्यप,देवांश श्रीवास्तव, बंटी,मनी प्रताप सिंह ने बुद्धि की पहचान खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अभिषेक यादव,राजेश कुमार सिंह, मुकुल राठौर, अजय कुमार कश्यप, ऋतिक कुमार सिंह, श्रीमती पूजा, मोहम्मद शोएब,हितेंद्र कुमार,आकाश पाली, गुरु चरण गुप्ता, गौतम, फूल सिंह, विवेक कुमार, श्याम बाबू, प्रशांत, हिमानी, नीरज, अमन सक्सैना कनिष्का दीक्षित, आदि उपस्थित थे