बदायूं ।मदर एथीना स्कूल में आज बालिकाओं को ‘मिशन शक्ति’ के अंतर्गत महिलाओं को आर्थिक रूप से भी जीवन में स्वावलंबी बनने के विषय में बताया गया। शिक्षिका श्रीमती नगमा खान द्वारा बालिकाओं को बताया गया कि नारी समाज में अपना सशक्त स्वरूप तभी प्रदर्शित कर सकती है, जब वह आर्थिक रूप से भी स्वयं मजबूत होगी। इसके लिए नारी को शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बनना होगा। जब वह समाज में किसी पर आश्रित नहीं होगी तब कोई भी उस पर अपना अधिकार नहीं जमा सकेगा और न ही उसको किसी भी रूप मेें कमजोर समझने की भूल करेगा। अतएव बालिकाओं को इसी सोच के साथ आगे बढ़ते हुए समाज को नवीन दिशा प्रदान करनी होगी। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि वर्तमान में समाज में नारी की अशिक्षा एवं आर्थिक रूप से उसका अपने परिवार तथा दूसरों पर आश्रित होना ही सबसे बड़ी कमजोरी है। समाज सदैव उसकी आर्थिक निर्बलता का ही फायदा उठाता है। अतएव सर्वप्रथम नारी को यह समझना होगा कि उसे समाज के समक्ष स्वयं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ होकर अपना मजबूत एवं सशक्त पक्ष रखना होगा जिससे कि समाज उसका कोई भी गलत फायदा न उठा सके।