उझानी में हाइवे पर रोडवेज ने कार को मारी टक्कर पांच घायल,रैफर
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा मार्ग पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कार को जर्बदस्त टक्कर मार दी।रोडवेज की ट्क्कर से कार में सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए वहीं बस में एक सवारी भी गंभीर रुप से घायल हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बुधवार की रात 9 बजे के समीप कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा मार्ग पर बदायूं बाईपास रैन बसेरा के समीप बदायूं से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार बस ने एक कार को जर्बदस्त टक्कर मार दी।बस की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।सड़क किनारे खड़े लोगों ने कार में घायल थाना सहसवान के मुजीफ (50) पुत्र बली मौहम्मद,हिना (45) पत्नी मुजीफ,अलिशका (7) पुत्र मुजीफ व सहसवान थाना क्षेत्र की नदायल निवासी रिफा (22) पुत्री मुजाहिद को बाहर निकाला वहीं रोडवेज बस में घायल थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम खीरी बछेरी निवासी पूनम (30) पत्नी दीपक कुमार को बाहर निकाला।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को एम्बुलेस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायलो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने गंभीर रुप से घायल पूनम,मुजीफ,हिना,अलिशका,रिफा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

