बदायूँ: मासिक बैठक में 2022 के चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई. इसके अलावा कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया गया है. ताकि 2022 में कांग्रेस सत्ता में वापसी कर सके. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि 2022 के चुनाव में बहुत ज्यादा समय नहीं रह गया है. ऐसे में कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोगों का बीजेपी से मोहभंग हो चुका है. ऐसे में प्रदेश की जनता कांग्रेस की ओर देख रही है. कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर 10-10 लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा. जिसके लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बैठक कर रणनीति बना रहे हैं. बूथ स्तर के साथ-साथ ब्लॉक स्तर हर महीने की मासिक बैठक को अनिवार्य कर दिया गया है. मासिक बैठक से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुशीला कोरी ने कहा कि सभी को गुटबाजी छोड़कर एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करना चाहिए. जिससे 2022 में कांग्रेस की वापसी हो सके. जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आतिफ खान, एडवोकेट सोमेंद्र यादव, एडवोकेट सुरेश सिंह राठौर, महेश शर्मा, जयराम जाटव में अपने अपने विचार रखकर संगठन को मजबूती पर जोड़ दिया बैठक का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव एडवोकेट धर्मवीर सिंह ने किया मुख्यरूप से पिछड़ा वर्ग के नेता राजकिशोर, बाबू चौधरी, विचार विभाग अध्यक्ष रफत अली खान, किसान कांग्रेस नेता ब्रजभूषण सिंह गुर्जर, नरेंद्र सिंह, ओमेंद्र पाल, ओमवीर शाक्य, अफ़ज़ाल, बसंत कुमार पाल, जमीर अहमद, किशनवीर, शिशुपाल सिंह, अमर सिंह, उमेन्द्र, संजीव यादव, सुरेंद्र पाल सागर, नरेश पाल, बीरवाल, हरद्वारी लाल, देवेंद्र सिंह चौहान, अरबाज़ रज़ी, यशब, करतार सिंह गुर्जर, रामवीर सिंह, साजिद खान, कौसर अली, धर्मपाल शर्मा, समी उल खान, सलमान गाजी, कवित कुमार, मुस्लिम खान, शफी अहमद आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे|