बदायूँ। डीएम ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य तेज कर युद्ध स्तर पर बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों के कार्ड बनाए जाए, ताकि सभी पात्र लोग आसानी के साथ अपना कार्ड बनवाकर इसका लाभ उठा सकें। सोमवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 यशपाल सिंह के साथ आरिफपुर नवादा स्थित संविलियन विद्यालय में लगे आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड शिविर का निरीक्षण किया। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 38 स्थानों पर शिविर लगाया गया। डीएम ने निर्देश दिए है कि गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि सभी पात्र लोगों को इसका समय से लाभ मिल सके। इस योजना के अन्तर्गत पाँच लाख रुपए तक इलाज निःशुल्क किया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि गोल्डन कार्ड बनाने के दौरान कर्मी कोविड-19 के मानकों का ख्याल रखें और पालन करें, जैसे कि मास्क व ग्लव्स का उपयोग, शारीरिक-दूरी का पालन, सेनेटाइजर का उपयोग समेत कोविड-19 से बचाव के लिए हर आवश्यक निर्देशों का पालन करें।