मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से एक की मौत
अयोध्या। थाना रौनाही की सत्ती चौरा के पास एनएच 27 पर हाइवे पर मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 10 घायल हैं. शुरुआती जानकारी मिली है कि पिकअप में सवार हो मजदूर बड़ा गांव से शहर के नवीन मंडी आ रहे थे. सभी मजदूर नवीन मंडी में काम करते हैं. हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
