राहुल गांधी को संसद में पांच सवाल पूछने पर सजा दी गई: पूर्व विधायक

बदायूं। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एक प्रेस वार्ता का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह द्वारा किया गया। प्रेस वार्ता में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आए पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रसाद रहे । उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए पत्रकार बंधुओं से कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी ने संसद में 5 सवाल पूछे थे प्रश्न नंबर एक ,देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उद्योगपति श्री गौतम अडानी के मध्य क्या रिश्ता है और कब से है? प्रश्न नंबर दो ,गौतम अडानी के व्यापार में विदेशों से आया 20000 करोड रुपया किसका है? प्रश्न नंबर 3 ,प्रधानमंत्री जी सरकारी विदेश यात्राओं में कितनी बार श्री गौतम अडानी को अपने साथ ले गए ?प्रश्न नंबर 4, अदानी कंपनी को प्रधानमंत्री जी द्वारा कितने और किन किन देशों से ठेके दिलवाए? प्रश्न नंबर 5, ईपीएफओ से अदानी कंपनी के शेयर खरीद कर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में दखल ने के क्या कारण है? इसके उपरांत पत्रकार बंधुओं ने भी कुछ प्रश्न विधायक जी से पूछे जोकि राहुल जी के संबंध में थे ,पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रसाद जी ने उनके भी जवाब दिए । प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने पत्रकार बंधुओं को बताया की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर कल सभी 15 ब्लाकों पर ज्ञापन दिया जाएगा नुक्कड़ सभाएं कर प्रेस वार्ता भी की जाएगी।

प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री सुरेश राठौर महामंत्री डॉ राम रतन पटेल ,महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह ,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव हाजी नुसरत अली, सचिव राहुल शर्मा जी, एससी एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया जी ,सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव शशांक राठौर जी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं जिला कांग्रेस जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राजवीर यादव जी नगर कांग्रेस कमेटी बिल्सी के अध्यक्ष श्री सद्दाम हुसैन ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सलारपुर के अध्यक्ष मोरध्वज , जिला सेवा दल के अध्यक्ष हरीश कश्यप जी ,प्रशांत मिश्रा जी ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री इगलास हुसैन एवं अन्य कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।