बदायूं ।माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पांचाल क्षेत्र फर्रुखाबाद चल रहे कल्पवास राम नगरिया मेला में अखिल भारतीय ज्योतिष विज्ञान सम्मेलन का आयोजन माननीय जिलाधिकारी व मेला प्रभारी के सान्निध्य में हुआ। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी व अन्य अधिकारी गणों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी l कार्यक्रम अध्यक्ष ज्योति स्वरूप अग्निहोत्री व मुख्य अतिथि आचार्य डॉ राधेश्याम अवस्थी रहे। इसके संयोजक तथा संचालक डा.कृष्णकांत अक्षर ज्योतिषाचार्य ने कियाl कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्वानों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसके पश्चात् आचार्य शब्देन्दु ने वेदपाठ किया। मेला प्रभारी ने सभी विद्वानों का माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया l बदायूं से आए मुख्य अतिथि आचार्य डा. राधेश्याम अवस्थी ने मंगली दोष पर अपना वक्तव्य समस्या व समाधान बताया। आचार्य सन्तोष कुमार शब्देन्दु ने कालसर्प योग पर वक्तव्य देकर समझाया कि डरने की आवश्यकता नही समस्या है तो समाधान भी है, योग्य ज्योतिषियों के पास जाकर अपनी समस्या का समाधान करे। आचार्य कृष्णकान्त अक्षर ने ज्योतिष विज्ञान पर व्याख्यान दिया। एस0 एन0 पाण्डेय ने हस्तरेखा पर व तीर्थराज जी ने आयुर्वेद और ज्योतिष का सामन्जस्य पर व्याख्यान दिया। पं. त्रिवेदी ने ज्योतिष को समझाया व कपिध्वज मिश्रा ने मुहूर्त पर वक्तव्य दिया अध्यक्ष जी ज्योति स्वरूप अग्नि होत्री ने व्यवहारिक ज्योतिष पर वक्तव्य दिया अन्त में सभी विद्वानों द्वारा उपस्थित जनसामान्य की समस्याओं का निशुल्क निराकरण किया गया शान्तिपाठ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।