सरकारी नलकूपों पर खुलेआम अतिक्रमण किया जा रहा,कोई सुनने और देखने वाला नहीं

बदायूं। सरकारी नलकूपों की भूमि पर खुलेआम जमकर अतिक्रण किया जा रहा है। आज नलकूप खंड के कृषकों ने कई बार वार्ता करने को कहा कि नलकूप विभाग में कोई अधिकारी हमारे समाधान को लेकर बात नही करना चाहता है। इसी क्रम में पूर्व वार्ता के क्रम में नालकूपो पर हो रहे विभिन्न प्रकार के अतिक्रमण से रूबरू होने के लिए भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा नलकूपों पर भ्रमण किया ।उन्होंने कहा कि आज तो केबल नलकूप खंड प्रथम के केबल दो ब्लॉक का भ्रमण कर मौके पर कृत्य की स्थिति से रूबरू होकर कृषकों के दर्द को जाना।और नलकूपों पर भूमि का अतिक्रमण के नलकूपों पर राजकीय संपत्ति जो पुराने पुराने पेड़ों को पूर्व के कटे होने का प्रमाण भी देखा।

स्थिति को देख सबक रहना पड़ा नलकूपों की बास्तबिकता जो सिंचाई की जाने बाली स्थिति को भी देखा।धरातलसे पानी का लेबल काफी नीचे पहुंच जाने के कारण विभाग समान की पूर्ति का अभाव जाना।विभिन्न नलकुपों को कृषकों के द्वारा पर्सनल मोटर खरीद कर उनकी दुरुस्ती भी कृषकों ने अपने स्तर से मरम्मत करना बताया।जब कि विभाग प्रति माह उन नलकूपों का मेंटीनेश वर्कआर्डर से किया जाना बताया। ऐई ,जेई और मिस्त्री की मिलीभगत की जानकारी सेबा निबृत कर्मचारियों ने विभाग में कुछ भी होने की जानकारी दी। आज के भ्रमण कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी पी के शर्मा ने जानकारी दी है कि नल कूप कैम्पस की सुरक्षा की दृष्टि से पश्चिम की दिशा पूर्व में लगी चार दिवारी नदारद ईंटे पूरी की पूरी गायब कालोनी में बने नलकूप 83 B G के पूरब दिशा को छोड़ तीनों साइड में कूप के तीनों साइड में विभिन्न कलर और अलग अलग साइज की बजरी बिखरी मिली। नलकूप 41B G ग्राम लखनपुर ब्लॉक जगत में ईंटों का बेचलेना पुराना प्रकरण का बताया जब की ये प्रकरण मीडिया में प्रसार किया जाना बताया। अधिकारियों की मिली भगत से सब हजम हुआ और प्रकरण समाप्त किया गया। नलकूप 195 B G का कैम्पस अधिग्रहित कर विभाग के अधिकारियों द्वारा बिक्री होना बताया। नलकूप 153 B G ग्राम शिकरा पुर में 30 वर्ष पुराने 14 नग पेड़ काटे होना बताया।जो प्रति पेड़ रु 14000 में E E A E, JE और जिलेदार सहित मिस्त्री आदि ने बेचना बताया आपस में बंदर बांट कर लेना बताया।

नलकूप 142 B G ग्राम ललई में E E और A E ने मिल कर अच्छी से रकम लेकर और शीर्ष अधिकारियों के बिना संस्तुति के पुराने कैम्पस में नव निर्माण कर मूर्ति स्थापित करना बताया। विभाग में बड़े अफसरों की मिली जुली जुगत में अत्यंत धांधली चल रही है।E E,A E,J E तिरेल सरकार ,शासन और कृषकों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। क्यूं कि कमाई का रास्ता इन तीनों से होकर निकलता है। भ्रमण उपरांत समय 3pm पर नलकूप खंड प्रथम से नलकूप उपखंड के सहायक अभियंता अपने कार्यालय से नदारद बाबू भी नदारद ।मुंशी की पोस्ट जिलेदारी पर होती है मुंशी सुरेंद्र पाली उपखंड को डीलिंग अर्थात कार्यालय की देखरेख कर रहे उन्होंने भी कुछ नहीं । उप खंड खाली होने पर सही सूचना नहीं मिली ।

उसके उपरांत नलकूप खंड पर अधिशासी अभियंता से मिलने पहुंचा तो अधिकारी के साथ कार्यालय खाली के बराबर मिला केबल तीन में दो बाबू और एक फोर्थ क्लास कर्मचारी मिला।कार्यालय मे रामराज्य का पूरा पूरा लाभ लिया जा था। उक्त प्रकरण के साक्ष्य भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं।