सहसवान। पंचायत चुनाव और होली के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कोतवाली में हल्का इंचार्ज और क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों की बैठक कर उनको निर्देश दिए गए कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाए। गांव गांव लोगों को अवगत कराया जाए पंचायत चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष होंगे। त्योहारों को भी शांतिपूर्ण ढंग से बनाया जाए उसमें हुड़दंग ना हो इसका ध्यान रखें। कोतवाल पंकज लवानिया ने कहा कि पंचायत चुनाव से पूर्व असामाजिक तत्वों को चिन्हित करके पाबंद कर दिया जाए। यह क्षेत्र पर तैनात सब इस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने कहा त्योहार को शांति पूर्ण ढंग से मनाया जाए। असामाजिक तत्वों का ध्यान रखा जाए और उनकी तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी जाए ताकि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके। इस मौके पर समस्त कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा।