बदायूं। समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आवाहन पर आज सपा कार्यालय,गाँधी नगर,बदायूं पर सन्त शिरोमणि की जयंती के अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष बलवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,गोष्ठी में महान संत रविदास के जीवन पर वक्ताओं ने सन्त रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला।गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिलाउपाध्यक्ष बलवीर सिंह यादव ने कहा कि सन्त रविदास जी ने समता,बंधुत्व,सौहार्द और ऊंच नीच के विरोध की विचारधारा को सशक्त किया।वे समाज सुधारक,महान क्रांतिकारी और स्वतंत्र चिंतक थे।उन्होंने कर्मकांड और अंधविश्वास का डटकर विरोध किया।उन्होंने समाज को एकजुटता,भाईचारा और समानता का संदेश दिया,उनका कहना था कि सभी मनुष्य एक समान हैं और मानव मानव की बीच विरोध नही करना चाहिये,यही उनका मूल दर्शन था।उन्होंने कोई अपना पंथ स्थापित नही किया किंतु उनके अनुयायी देश के हर हिस्से में मिलते हैं,पवित्र गुरुग्रंथ साहिब में भी उनके पद संग्रहित हैं।आज उनकी जयंती के मौके पर हम सभी समंजवादी साथी उनके सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प करते हैं।इस मौके पर उदयवीर शाक्य,राजीवराज गुप्ता,गुलफाम सिंह यादव,सलीम अहमद,राजपाल शर्मा,शशांक यादव,भानु प्रकाश भानु,ऋषिपाल सिंह,जीतेश एन0 लाल,संतोष कश्यप,सोमेंद्र यादव,प्रदीप गुप्ता,जितेंद्र यादव,राजीव यादव,धर्मेन्द्र कुमार आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।