उझानी।थाना क्षेत्र के संजरपुर मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवार और साइकिल सवार की टक्कर हो गई।साईकिल से टकराने के साथ बाइक सवार भी अनियंत्रित होकर गिर पड़ा जिससे साईकिल सवार के साथ बाइक सवार भी गंभीर रुप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायलो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
गुरुवार की सांय कोतवाली क्षेत्र के संजरपुर मार्ग पर ग्राम संजरपुर निवासी सुभाष (30) पुत्र नरेश बिल्सी की तरफ से अपने गांव आ रहा था वहीं पीछे से थाना कादरचौक निवासी दिवाकर (35) पुत्र धनेन्द्रपाल बाइक द्वारा ड्यूटी कर अपने गांव वापस लौट रहा था तभी गांव के समीप बाइक सवार पीछे से साइकिल सवार से टकरा गया जिससे साइकिल सवार घायल हो गया वहीं बाइक सवार भी टकराने के बाद अनियंत्रित होकर गिर पड़ा जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।सड़क किनारे घायलो को देख ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी।सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने दिवाकर व सुभाष की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।