उझानी।गुरुवार को नगर के विद्युत वितरण खंड कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले काम बंद कर विद्युत वितरण खंड उझानी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने लगे।पावर कारपोरेशन के निर्देशानुसार आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों को प्रत्येक माह की एक या दो तारीख तक वेतन मिल जाना चाहिए लेकिन जनपद बदायूं मैं कार्यदायी संस्था ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के द्वारा आज 25 फरवरी तक बीते माह जनवरी का वेतन नहीं दिया गया।कर्मचारी वेतन ना मिलने से परेशान होकर खंड कार्यालय उझानी पहुंचे और नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन करने लगे वही संगठन के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जब हमारा वेतन नहीं मिल रहा है तो हम विभाग का कोई भी कार्य नहीं करेंगे क्योंकि विभागीय अधिकारी हम संविदा कर्मचारियों का वेतन दिलवाना ही नहीं चाहते हैं जब तक सभी संविदा कर्मचारियों का जनवरी माह का वेतन नहीं मिल जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। जिला कोषाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति ने कहा कि आए दिन संविदा कर्मचारियों के ऊपर दबाव बनाकर बकाया वसूली में भेजा जाता है और संविदा कर्मचारियों के साथ कोई भी सरकारी कर्मचारी साथ नहीं होता है जिससे क्षेत्र में कर्मचारियों के साथ आए दिन मारपीट होती है जिसमें विभागीय अधिकारियों के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है जिसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा वही संविदा कर्मचारियों को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सागर, जिला महामंत्री सतपाल शर्मा, खंडीय अध्यक्ष अनिल कुमार पाल, ने संबोधित किया पिंकू तोमर, राम प्रकाश भारती, रुस्तम अली अंसारी, विजय वीर सिंह यादव, दुर्गेश पाल,आदि सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।