उझानी।नगर के एक मौहल्ले में अनुभवी डॉक्टरो के द्वारा अल मदद एनजीओ ने गरीवो व असहाय लोगों की सहायता के लिए एक मेडिकल कैम्प लगाया।कैम्प में आए लोगों को चिकित्सको ने चैकअप के बाद निःशुल्क दबाएं दीं।
रविवार की सुबह नगर के मौहल्ला गंज शहीदां में गुठान वाली मस्जिद के समीप अल मदद एनजीओ ने एक मेडिकल कैम्प लगाया गया।कैम्प में चिकित्सको के द्वारा आये मरीजो का ब्लड प्रेशर,डायबिटीज व ब्लड चेक किया गया।मेडिकल कैम्प लगा देख गरीव,असहाय लोगों ने कैम्प में आकर अपने आप को दिखाकर निःशुल्क दवा हासिल की साथ ही चिकित्सको ने कैम्प में आए मरीजो को परामर्श भी दिया। अल मदद एनजीओ के सदर अतीफ खान ने बताया कि मेडिकल कैम्प में तकरीबन 200 मरीज़ आये जिन्हें निःशुल्क दवा दी गई और हम आगे भी नगर के दूसरे मौहल्लो में कैम्प लगायेंगे और गरीव,असहाय लोगों को निःशुल्क दवा देंगे।यहां बताते चलें अल मदद एनजीओ सर्दियो के दिनों में कई साल से गरीव,असहाय लोगों को कम्बल,जर्सी,जैकेट बांटते हैं जिससे गरीव,असहाय ठंड से बच सकें।इस साल भी एनजीओ ने ग्राम मानकपुर में गरीव,असहाय लोगों को जर्सी,कम्बल बांटे थे साथ ही नगर के बिल्सी रोड पर सर्दियो में दो महीने नेकी की दीवार बनाकर वहां से लोगों को ठंड से बचने के लिए कपड़े बांटे थे।कैम्प के दौरान सह संचालक कबीर अहमद अंसारी,मोहसिन, साहिल खान,अनस अंसारी व जीशान रब्बानी अदि मौजूद रहे।