बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव हरदासपुर के निकट आज शुक्रवार को क्षेत्र के कुछ लोगों ने राजस्थानी चरवाहों को गौवंश के साथ पकड़ लिया। बाद में गौवंशो को क्षेत्र के गांव रियोनाई स्थित गौशाला के लिए भेज दिया। बाद में सूचना पर एसडीएम आरबी सिंह और क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए। जिन्होने राजस्थान के अलवर जिले से इनके सत्यापन होने के बाद गौवंशों को देने के निर्देश पुलिस को दिए। बताते है कि उघैती गर्वी के सुरेंद्र पुत्र झांझन सिंह आज अपने साथी के साथ बाइक से बिल्सी जा रहे थे। तभी उन्हे इस्लामनगर-बिल्सी रोड पर नगला तरऊ के पास कुछ राजस्थानी लोग चार दर्जन से अधिक गौवंशों को ले जाते देखा। इसकी सूचना पुलिस एवं एसडीएम को दी। जिसके बाद आसपास के गांव के लोग भी एकत्रित हो गए। गौवंशों को लेकर वह तमाम तरह की चर्चा करने लगे। जिसमें कुछ गौकशी की बात कहने लगे। बाद में एसडीएम आरबी सिंह, सीओ अनिरुध्द सिंह कोतवाली पुलिस के साथ यहां पंहुच गए। जिन्होेने गौवशों को क्षेत्र की रियोनाई स्थित गौशाला के लिए भेज लिया। साथ ही उनके सत्यापन करने के बाद दिए जाने के निर्देश दिए है।