संकुल विद्यालय चमरपुरा में हुई शिक्षकों की बैठक सहसवानः दहगवां ब्लाक क्षेत्र के संकुल विद्यालय चमरपुरा में संकुल शिक्षक, प्रधानाध्यापक और नवनियुक्त शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया। एआरपी रमेश चंद्र ने शिक्षकों को बताया कि वे बच्चों के लिए विद्यालय खुलने पर कोविड -19 के नियमों का पालन करें तथा सभी अवस्थापना सुविधाओं को पूर्ण करा लें। विद्यालय के सभी शिक्षक आपस मे कक्षाओं का विभाजन कर लें। एआरपी मोहम्मद मोहसिन ने प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची एवं प्रेरणा तालिका पर चर्चा की। एआरपी संजीव सक्सेना ने मॉड्यूल आधारशिला, ध्यानाकर्षण और शिक्षण संग्रह में दी गयी तकनीकों को शिक्षण कार्य मे प्रयोग करने पर जोर दिया। रतनकुमार द्वारा मिशन प्रेरणा के वारे में विस्तार से चर्चा की गई। एआरपी जीवन बाबू कश्यप ने शिक्षक डायरी के बारे में बताया। एआरपी धर्मपाल ने भी विचार रखे और महत्वपूर्ण जानकारी दी।। इस मौके पर प्रधानाध्यापक कमाल अहमद, मनाज़िर हसन, सतीश गुप्ता, मोहिनी, दारा सिंह, गौरव सक्सेना, सुरेंद्र, चरण सिंह, मनोज, रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।