सहसवान – : कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद सरकार ने लोगों को सहूलियतें देने के लिए बाजारों में पूर्व की तरह साप्ताहिक बंदी कर दी है । इस एक दिन की बंदी में भी दुकानों को खोलकर कुछ दुकानदार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं । कोरोना संक्रमण कम होने के बाद सरकार ने जनजीवन का सामान्य करने के लिए बाजारों में लॉकडाउन को धीरे-धीरे समाप्त कर दिया है । दो दिन की साप्ताहिक बंदी से भी दुकानदारों को निजात मिल गई है । नगर में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी रहती है। इसके बाद भी कुछ दुकानदार इस दिन भी चोरी छिपे दुकानों को खोलकर सामान की बिक्री कर रहे हैं । नगर के मुख्य बाजार ,नसरुल्लागंज,अकबाराबाद चौराहा ,कचला चौराहा पर इलेक्ट्रिकल, जनरल स्टोर, कपड़ा, परचूनी आदि की दुकानें खुली रहीं ।साप्ताहिक बंदी को लेकर कुछ दुकानदार एकट्ठा होकर एसडीएम से अपनी शिकायत दर्ज कराने तहसील पहुंचे एसडीएम के उपस्थित न होने पर तहसीलदार रामनयन सिंह से शिकायत की तहसीलदार ने तुरंत पुलिस को फोन कर दुकानों को बंद करा दिया । बंदी के दिन भी दुकाने खुलने से शासन व प्रशासन की जमकर फजीहत हो रही है ! इस बाबत तहसीलदार का कहना था कि शासन की मंशा के अनूरूप साप्ताहिक बंदी का पूर्ण रूप पालन कराया जाएगा बंदी के दिन छिपा चोरी दुकाने खोलने वाले दूकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल लाई जाएगी ।