बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या तीन में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रशासन में काफी हड़कंप मचा हुआ है। आज गुरुवार को एसडीएम राधेश्याम बहादुर सिंह और सीओ अनिरुध्द सिंह ने नगर में 145 मुर्गे और 1244 अंडों को जब्त कर उन्हे नगर के अगोल रोड पर एक गढ़डे में दफन कराया। प्रशासन की इस कार्रवाई से चिकिन बेचने वाले दुकानदारों में खासा हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम ने बताया कि तीन दिन पहले नगर के मोहल्ला संख्या तीन स्थित शादाब की चिकिन दुकान से चार फरवरी को लिए गए एक मुर्गे का सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उक्त दुकान को बंद करवा कर उसके एक किलोमीटर की परिधि में मौजूद दुकानों से मुर्गे-मुर्गियों को पकड़कर मरवा कर दफन कराया। उन्होंने बताया निर्धारित क्षेत्र को सेनेटाइज करा दिया गया है। ताकि किसी तरह का वायरस सक्रिय न हो सके। उन्होने बताया कि दो माह तक बिल्सी नगर में चिकिन और अंडे की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान कोई भी दुकानदार इनकी बिक्री करते हुए पाया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।