बिल्सी। महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन आज गुरुवार को गांव अंबियापुर में सुबह तड़के प्रभात फेरी निकाली और अपने दिन की शुरुआत ग्रामीण लोगों को आत्मनिर्भर भारत के बारे में बताया। इसके बाद एक संगोष्ठी में प्राचार्या डॉ वसुधा श्रीवास्तव ने शिविरार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपने अनुभवों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह ने कौशल विकास के लिए कैसे शिविरार्थियों को तैयार होना है और आत्मनिर्भर भारत के तहत अपने आप को कैसे तैयार करना है। इस दिशा में प्रयास करना होगा इसके लिए प्रेरित किया। डिजिटल बैंकिंग को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर हर्षवर्धन सिंह और श्रीकृष्णा ने शिविरार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि वर्तमान समय डिजिटल बैंकिंग है। इसलिए प्रत्येक भारतीय को इस सिस्टम की ओर ध्यान देना होगा। इसके बाद शिविरार्थियों ने गांव में रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरुक किया। इस मौके पर शाहबुद्दीन अली, डॉ डॉली, सतीश सिंह यादव, आराधना वर्मा, पूजा, सोनी, काजल, शालिनी, राजपाल, ओमवीर, हाकिम आदि मौजूद रहे।